Hindi News / Live Update / Allu Arjun Planning For A Bollywood Debut With This Filmmaker

अल्लू अर्जुन जल्द करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू, इस डायरेक्टर के साथ साइन की डील!

इंडिया न्यूज़,Bollywood News: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का स्टारडम काफी बिग है। बता दें एक्टर की फिल्मों को देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचते हैं। वहीं अल्लू अर्जुन आखिरी बार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में नजर आए थे, इस मूवी ने सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़,Bollywood News:
साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का स्टारडम काफी बिग है। बता दें एक्टर की फिल्मों को देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचते हैं। वहीं अल्लू अर्जुन आखिरी बार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में नजर आए थे, इस मूवी ने सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी धमाकेदार कमाई की थी।

वहीं इस फिल्म से अल्लू अर्जुन का डांस स्टेप दुनिया भर में पॉपुलर हुआ था। ताजा जानकारी के अनुसार अब एक्टर को फैंस बॉलीवुड फिल्मों में भी देखना चाहते हैं, जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, ऐसी खबरें हैं कि अल्लू अर्जुन जल्द ही एक मेगा बजट वाली बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगे।

अल्लू अर्जुन जल्द करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू, इस डायरेक्टर के साथ साइन की डील!

अल्लू अर्जुन जल्द करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू, इस डायरेक्टर के साथ साइन की डील!

Pushpa Star Allu Arjun

Pushpa Star Allu Arjun

अल्लू अर्जुन पहली बार किसी हिंदी फिल्म में आएंगे नजर

बता दें कि अल्लू अर्जुन के पुष्पा के बाद से ही अब बॉलीवुड में भी फैन फॉलोवर्स बढ़ गए है। वैसे बता दें कि पहले भी कई बार उन्हें बॉलीवुड से आॅफर मिला है लेकिन अल्लू अर्जुन ने सभी को नकार दिया था। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार वो जल्द ही एक हिंदी फिल्म में धमाल मचाते नजर आएंगे। बता दें कि इसी साल मार्च में अल्लू अर्जुन ने मुंबई में हिंदी सिनेमा के कुछ दिग्गजों से मुलाकात की थी। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और संजय लीला भंसाली से भी मुलाकात की, जिन्होंने एक्टर को कुछ फिल्मों का आॅफर दिया।

संजय लीला भंसाली ने दिया आॅफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन को संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘बैजू बावरा’ आॅफर की थी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था, लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने एक प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। ये अर्जुन की पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।

करण जौहर के साथ साइन की डील

वहीं आपको बता दें कि अर्जुन की पहली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग उनकी फिल्म ‘पुष्पा पार्ट टू’ कंप्लीट होने के बाद शुरू हो सकती है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए उनके पिता अल्लू अरविंद से मिलते रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस रेस में सबसे आगे करण जौहर हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू अरविंद के स्वामित्व वाली कंपनी गीता आर्ट्स और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में डील भी पक्की हो चुकी हैं। हालांकि इसे लेकर अल्लू अर्जुन या उनके पिता की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की पहली झलक, मां के बर्थडे पर शेयर की यह खास फोटो

ये भी पढ़े : अहमद खान की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे 80 के दशक के 4 सितारे, शुरु हुई फिल्म की शूटिंग

ये भी पढ़े : ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म फ्लॉप क्यूं हुई, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताई वजह

ये भी पढ़े :‘सिंघम 3’ अप्रैल 2023 में शुरू होगी, रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT