Hindi News / Live Update / Ambani Familys Dog Stole The Show At Anant Radhikas Wedding Looked Happy In A Printed Sherwani Watch The Video Indianews

अंबानी परिवार के कुत्ते ने Anant-Radhika की शादी में लूटी महफिल, प्रिंटेड शेरवानी में नजर आया हैप्पी, देखें वीडियो

अंबानी परिवार के कुत्ते ने Anant-Radhika की शादी में लूटी महफिल, प्रिंटेड शेरवानी में नजर आया हैप्पी, देखें वीडियो । Ambani family's dog stole the show at Anant-Radhika's wedding, looked happy in a printed sherwani, watch the video -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) आधिकारिक तौर पर शादी कर ली हैं। शुक्रवार, 12 जुलाई को इस कपल ने एक शानदार शादी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। इस मौके पर मुंबई में इस शुभ दिन पर दुनिया भर से कई वीआईपी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बता दें कि बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियां शादी समारोह में शामिल हुईं।

इस मौके पर सभी ने अपने बेहतरीन आउटफिट पहने। वहीं एक और बेहद खूबसूरत और क्यूट चीज है, जिसने हमारा ध्यान खींचा। दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि अनंत अंबानी का पालतू कुत्ता है, जिसने अपनी क्यूटनेस से सबका ध्यान खींचा।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding

अनंत के पालतू कुत्ते की क्यूटनेस ने खींचा ध्यान

आपको बता दें कि अनंत के पास हैप्पी नाम का एक गोल्डन रिट्रीवर है और अनंत उससे बेहद प्यार करते हैं। इस कुत्ते का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोल्डन रिट्रीवर लाल रंग की प्रिंटेड शेरवानी में नजर आ रहा है। दरअसल, यह वही रिंग बियरर है, जो सगाई के दौरान अनंत और राधिका के लिए अंगूठी लेकर आया था।

Anant Ambani की बारात में अनन्या पांडे ने Nick Jonas को दिया धक्का, रणवीर सिंह ने संभाला, देखें वायरल वीडियो – India News

ईशा अंबानी की बेटी आदिशक्ति अपने पापा से जिद करती हैं कि वो उनके पास आएं। डॉग के इस क्यूट वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में डॉग आराम से सोफे के पीछे बैठा हुआ है। नीता अंबानी पास में खड़ी हैं और आकाश अंबानी सोफे पर बैठे हैं। सामने शादी का फंक्शन चल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने पहनी ऐतिहासिक सिख साम्राज्य की ज्वैलरी, Anant-Radhika की शादी में दिखा शाही लुक, जानें खासियत – India News

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

लोग इस वीडियो पर खूब लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे सेलेब्रिटी गेस्ट।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पूरी शादी का शो टॉपर ये है।’ बता दें कि 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ के बाद 14 जुलाई को भव्य ‘मंगल उत्सव’ और रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया है।

Tags:

Anant AmbaniAnant Ambani and Radhika MerchantAnant Ambani and Radhika Merchant WeddingAnant Ambani WeddingIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaRadhika Merchanttoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue