Amitabh Bachchan: बॉलीवुड को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है। इस बॉयकॉट ट्रेंड के चलते आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सस्ते बस्ते में चली गई। ऐसे में सभी स्टार्स को अपनी फिल्मों को लेकर डर सता रहा है। अमिताभ बच्चन ने भी इसी के चलते हाल ही में इशारों-इशारों में निशाना साधा है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अयान मुखर्जी की सांइस फिक्शन फिल्म कई कारणों के चलते लगातार सुर्खियों में छाई रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
Amitabh Bachchan
बिग बी ‘ब्रह्मास्त्र’ में गुरु के किरदार में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। कुछ घंटे पहले बिग बी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “कुछ बातें करने का मन है, पर करें तो कैसे करें, हर बात की तो आज बात बन जाती है।”
Amitabh Bachchan
जानकारी दे दें कि फिलहाल अमिताभ बच्चन अपने घर पर ही हैं। क्योंकि एक बार फिर से बिग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले ही एक बयान दिया था, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। आलिया ने नेपोटिज्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा था कि अगर कोई उन्हें पसंद नहीं करता है, तो उन्हें न देखें। क्योंकि वह इसमें कोई मदद नहीं कर सकती हैं।
उनके इस बयान के बाद से ही फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बॉयकॉट ट्रेंड में फंस गई है। आलिया के साथ-साथ रणबीर कपूर को भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।