इंडिया न्यूज़,IIFA Awards 2022:
आईफा अवॉर्ड 2022 में इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का फुल टशन देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस इवेंट में बी टाउन के तमाम सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं। वहीं आईफा के रेड कारपेट पर सितारों ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया।
इनमें जैकलीन फर्नांडीज, सारा अली खान, नोरा फतेही, अनन्या पांडे, लारा दत्ता समेत कई सितारों की तस्वीरें सामने आई है। इनके अलावा बॉवीवुड एक्टर्स में भी सलमान खान, नेहा कक्कड़, फरदीन खान,राहुल देव, रितेश देशमुख समेत कई और अन्य कलाकार ने ग्रीन कारपेट पर वॉक किया।
डांस क्वीन नोरा फतेही ने शिमरी ब्लू गाउन पहनकर ग्रीन कारपेट पर वॉक की। थाई -हाई स्लिट गाउन में वो खूबसूरत लग रही थीं।
ब्यूटीफुल उर्वशी रौतेला भी आॅरेंज बॉडी हगिंग वाली सेक्सी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं। अदाकारा ने पैपराजी के सामने अदाकारा ने खूब पोज दिए।
बी टाउन सलमान खान इस बार शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे। ग्रीन कारपेट पर सलमान ने ब्लैक वेलवेट ब्लेजर के सात ब्लू फॉर्मल में ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया। उनके दबंग स्टाइल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।
लता दत्ता सिल्वर गाउन में मंत्रमुग्ध कर रही थीं। उन्हें ककऋअ रॉक्स 2022 में कैमरों के लिए पोज देते हुए देखा गया।
जैकलीन फर्नांडीज वन सोल्डर सिल्वर एंड गोल्ड गाउन में आईफा में पोज देती नजर आईं। इस ड्रेस में वो कहर ढाह रही थीं।
बॉलीवुड की न्यू डीवा अनन्या ने इवेंट के लिए थाई-हाई स्लिट वाला स्काईब्लू गाउन पहना था। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की और उन्हें कैप्शन दिया, ‘आईफा रॉक्स के लिए बेबी ब्लू बेल !’ फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि बी टाउन की क्यूट अदाकारा सारा अली खान स्ट्रैपलेस ब्लैक रफल्ड गाउन में ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया। वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी। अदाकारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़े : बिग बॉस ओटीटी 2 में करण जौहर को रिप्लेस करेगा टीवी का यह कपल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.