Hindi News / Live Update / Anupam Kher Shares Old Pictures On Wedding Anniversary

अनुपम खेर ने शादी की सालगिरह पर शेयर कीं पुरानी तस्वीरें

इंडिया न्यूज, मुंबई: अनुपम खेर और किरण खेर की शादी के 36 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अनुपम ने अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट करके एक प्यारा मेसेज लिखा है। इन तस्वीरों में उनकी और किरण की शादी की फोटो भी है। वहीं दो और ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरें हैं। किरण खेर कैंसर […]

BY: Amit Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
अनुपम खेर और किरण खेर की शादी के 36 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अनुपम ने अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट करके एक प्यारा मेसेज लिखा है। इन तस्वीरों में उनकी और किरण की शादी की फोटो भी है। वहीं दो और ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरें हैं। किरण खेर कैंसर से जूझ रही हैं। अनुपम ने इस पोस्ट में उनके सुरक्षित और स्वस्थ रहने की प्रार्थना भी की है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा है, शादी की 36वीं सालगिरह मुबारक हो प्यारी किरन। हंसी, आंसू, बहस, साझेदारी, दोस्ती, प्यार और साथ के सभी पॉसिबल इमोशंस की ये लंबी जर्नी रही है। इन ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरों में सभी रंग हैं। सुरक्षित और स्वस्थ रहो। प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा। अनुपम के इस पोस्ट पर कंगना रनौत, करणवीर बोहरा सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने विशेज दी हैं। किरण खेर ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्हें मल्टीपल मायलोमा है। बीते साल नवंबर में किरण खेर का हाथ टूट गया था। इस दौरान जांचों के बाद उन्हें ब्लड कैंसर का पता चला। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर किरण का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं। किरण अपने बेटे सिकंदर के इंस्टाग्राम लाइव में भी कई बार नजर आ चुकी हैं। उन्हें बेटे की शादी की चिंता है। एक इंस्टा में सिकंदर जब फैंस से मुखातिब थे, इस बीच किरण को कहते हुए सुना गया था कि 41 के होने वाले हो, तुम्हें अब शादी कर लेनी चाहिए।

Tags:

anniversaryAnupampictureswedding
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue