इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupama Serial Update: टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों लोगों को अनुपमा (Anupama) की जिंदगी बदलते हुए देखना काफी पसंद आ रहा है। वहीं वनराज को भी धीरे-धीरे यह समझ आ गया है कि अनुपमा की जिंदगी में उसका कोई काम नहीं। वहीं बिजनेस पार्टनर अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) से अनुपमा (Anupama) की बढ़ती करीबियां अब दर्शकों की आंखों में कई सपने जगा रही हैं। आने वाले हफ्ते में अनुज-अनुपमा के फैंस के लिए मेकर्स ने खास सरप्राइज प्लान कर लिया है।
वैसे तो शो में कई बार Anuj Kapadia और Anupama को एक साथ डांस मूव्स करते दिखाया जा चुका है, लेकिन अब दोनों के कपल डांस की बारी है. जी हां! आने वाले हफ्ते में अनुज और अनुपमा को एक साथ गरबा की धुनों पर नाचते हुए देखा जा सकता है। क्योंकि दोनों एक्टर की सोशल मीडिया वॉल पर कुछ ऐसी हिंट देने वाली तस्वीरें नजर आ रही हैं।
Anupama will perform Garba with Anuj
दरअसल, इस एपिसोड की शूटिंग की जा चुकी है। अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इंस्टाग्राम पर गरबा (Garba) लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही अपनी इंस्टास्टोरी पर उन्होंने अनुज यानी गौरव खन्ना के साथ वाली तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों का लुक काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि शाह परिवार गरबा में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहा है। जहां पर थीम कपल गरबा वाली रखी जा रही है। ऐसे में पारितोष और किंजल, बा और बापूजी, काव्या और वनराज कपल के तौर पर डांस करेंगे. लेकिन बा अनुपमा को डांस नहीं करने के लिए बोलेंगी, क्योंकि उसकी जिंदगी में अब कोई पार्टनर नहीं है। इतना ही नहीं रोहण वाली बात सुनकर बा अब नंदनी को भी समर के साथ गरबा करने से मना करेंगी।
Read More: Bigg Boss 15 Update शो में होगी राकेश बापट की वाइल्डकार्ड एंट्री
Connect With Us : Twitter Facebook