ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Anupamaa 24th March 2022 Written Update अनुज के साथ अपनी शादी का ऐलान करेगी अनुपमा

Anupamaa 24th March 2022 Written Update अनुज के साथ अपनी शादी का ऐलान करेगी अनुपमा

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 24, 2022, 12:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Anupamaa 24th March 2022 Written Update अनुज के साथ अपनी शादी का ऐलान करेगी अनुपमा

Anupamaa

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 24th March 2022 Written Update : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुपमा की जिंदगी काफी मुश्किलों के साथ आगे बढ़ रही है। दरअसल अनुपमा के पीछे बा और वनराज हाथ धोकर पड़े हैं। हालांकि अनुपमा भी हार मानने को तैयार नही है। अनुपमा अपने और अनुज के रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। शो में आपने अब तक देखा कि अनुज की कार एक ट्रक से टकरा जाती है। अनुपमा को एहसास हो जाता है कि अनुज को कुछ हो गया है। अनुपमा डांस कॉम्पटिशन में अनुज का नाम लेकर चीख पड़ती है। इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।

समर के कहने पर अनुपमा डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी

वहीं अपकमिंग एपिसोड में समर और देविका मिलकर अनुपमा को को संभालते हैं। देविका अनुपमा के समझाती है कि अनुज पूरी तरह से ठीक है। समर अनुपमा को डांस कॉम्पटिश में हिस्सा लेने के लिए कहेगा। अनुपमा अनुज की वजह से डांस कॉम्पटिशन छोड़ने का फैसला करेगी। देविका अनुपमा को जाने से रोक लेगी। समर के कहने पर अनुपमा डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी। डांस करते हुए अनुपमा बहुत इमोशनल हो जाएगी।

अनुपमा की आंखे केवल अनुज को तलाशेंगीं। वहीं परिवार के लोग भी हैरत में पड़ जाएंगे कि अनुपमा की परफॉर्मेंस देखने अनुज क्यों नहीं आया। अनुपमा अनुज का इंतजार करेगी। घायल होने के बाद भी अनुज अस्पताल नहीं जाएगा। अनुज सीधा अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। अनुज को सही सलामत देखकर अनुपमा रो पड़ेगी। जमाने के सामने अनुपमा ऐलान कर देगी कि वो अनुज के साथ सात फेरे लेगी। अनुपमा के फैसले के बारे में जानकर बा और वनराज चौंक जाएंगे। वनराज को समझ नहीं आएगा कि वो किस तरह से अनुज और अनुपमा को दूर करे। वनराज की हालत देखकर राखी उसकी मजाक बनाएगी।

Read More: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर

Tags:

Anupamaa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT