Hindi News / Live Update / Anupamaa 5th April 2022 Written Update

Anupamaa 5th April 2022 Written Update वनराज को सबक सिखाएगी मालविका

इंडिया न्यूज, मुंबई: Anupamaa 5th April 2022 Written Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुपमा अपनी नई लाइफ शुरु करना चाहती हैं लेकिन उसका परिवार उसकी शादी से खुश नहीं है। वहीं बा और वनराज बा और वनराज अनुपमा की शादी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं बापूजी भी ठान चुके हैं। […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 5th April 2022 Written Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुपमा अपनी नई लाइफ शुरु करना चाहती हैं लेकिन उसका परिवार उसकी शादी से खुश नहीं है। वहीं बा और वनराज बा और वनराज अनुपमा की शादी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं बापूजी भी ठान चुके हैं। अब तक आपने देखा, अनुपमा शादी में ज्यादा खर्चा करने से इनकार कर देती है। अनुपमा की तरह ही अनुज भी शादी में कम खर्चा करने के लिए राजी हो जाता है। अनुज का प्यार देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है।

इसी बीच अनुज और अनुपमा अपनी जिंदगी एक बार फिर से मालविका की एंट्री होने वाली है। वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज से बात करने के बाद अनुपमा बापूजी को फोन मिलाएगी। अनुपमा फैसला करेगी कि वो बा का एक रुपया भी अपनी शादी में नहीं लगने देगी। अनुपमा बापूजी भी भी मना लेगी। दूसरी तरफ बापूजी बा के सारे गहने उनको वापस कर देंगे। बापूजी के तेवर देखकर बा काफी परेशान हो जाएगी। बा जानने की कोशिश करेगी कि अनुपमा की शादी के लिए रुपया कहां से आएगा।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Anupamaa

तोषु अपने दोस्तों पर हाथ उठा देगा

अनुज और अनुपमा एक साथ घर वापस लौट आएंगे। इस दौरान अनुपमा के पैर लड़खड़ा जाएंगे। अनुज अनुपमा को संभालने की कोशिश करेगा। तोषु के दोस्त अनुज और अनुपमा का रोमांस देख लेंगे। तोषु के दोस्त अनुपमा की इज्जत पर कीचड़ उछालेंगे। मां के बारे में अपशब्द सुनते ही तोषु का खून खौल जाएगा। तोषु अपने दोस्तों पर हाथ उठा देगा। अनुपमा तोषु को संभालने की कोशिश करेगी। तोषु अनुपमा पर बरस बड़ेगा।

तोषु दावा करेगा कि अनुपमा की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। दूसरी तरफ मालविका शाह हाउस में एंट्री करेगी। आते ही मालविका वनराज, तोषु और काव्या को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा देगी। मालविका का फैसला वनराज के होश उड़ाने वाला है। अनुपमा और अनुज एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे। इस दौरान अनुज अनुपमा को निहारेगा। अनुज की हरकतें देखकर अनुपमा शरमा जाएगी। दूसरी तरफ समर, पाखी को समझाने की कोशिश करेगा। समर पाखी से कहेगा कि अनुपमा की जगह कोई नहीं ले सकता। समर की बातें सुनकर पाखी इमोशनल हो जाएगी।

Read More: PM Modi Congratulates Grammys 2022 Winner Falguni Shah भारत मूल की सिंगर फाल्गुनी शाह ने विदेश में किया नाम रौशन

Read More: Priyanka Chopra Sporty Look Viral पति निक जोनास के बेसबॉल मैच में चियर करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा

Read More: Singer B Praak दूसरी बार बनने जा रहे हैं पिता, पत्नी के बेबी बंप के साथ शेयर किया फोटो

Read More: Happy Birthday Rupali Ganguly टीवी की अनुपमा ने फैंस से मांगा यह खास गिफ्ट!

Read  More: Rashmika Mandanna Birthday आज 26वां जन्मदिन मना रहीं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Anupamaa
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue