इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 9th March 2022 Written Update : टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लीड एक्ट्रेस अनुपमा की लाइफ में काफी उतार -चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आपने अब तक देखा कि अपने परिवार की वजह से अनुपमा अनुज को ही समय नहीं दे पा रही है। अब ये बात अनुज को भी खटकने लगी है। अनुज अनुपमा को पहली बार डेट पर लेकर जाता है। अनुज और अनुपमा एक साथ आॅटो की सवारी करते हैं।
अपनी पहली डेट पर अनुज और अनुपमा ढे़र सारी बातें करते हैं। इसी बीच किंजल का फोन आ जाता है। किंजल का फोन आते ही अनुपमा शाह हाउस के लिए रवाना हो जाती है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा किंजल के पास पहुंच जाएगी। अनुपमा को पता चलेगा कि किंजल की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलिकेशन्स हैं।
अनुपमा किंजल को समझाएगी। वहीं राखी दवे भी शाह हाउस में डेरा डाल लेगी। अनुपमा किंजल के लिए खाना बनाएगी। राखी और अनुपमा मिलकर किंजल की देखभाल करेंगीं। वहीं वनराज और अनुपमा किंजल की खराब सेहत के बारे में बात करेंगे। अनुपमा को वनराज से बात करते देखकर काव्या को जलन होने लगेगी। काव्या को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि कहीं वनराज अनुपमा की वजह से उसे धोखा न दे दे।
दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा और वनराज को साथ में देखकर परेशान हो जाता है। अनुज को लगने लगेगा कि अनुपमा वनराज के आगे उसे नजरअंदाज कर रही है। वनराज अनुज की लाचारी का जमकर मजाक बनाने वाला है। वनराज दावा करेगा कि वो हर हाल में अनुज की मदद करेगा। इसके साथ ही वनराज अनुज को रुपए देने का वादा करेगा ताकि अनुज अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सके। हालांकि अनुज वनराज की मदद लेने से इनकार कर देगा।
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
Read More: Prabhass Starrer Salaar में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री!
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…