इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aranyak Review: रवीना टंडन (Raveena Tandon) की नई वेब सीरिज अरण्यक (Aranyak) ओटीटी पर रिलीज हुई। इस सीरिज के जरिए रवीना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। डायरेक्टर विनय वाइकुल की वेब सीरिज कई रहस्यों और रोमांच से भरी है। इसके प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर और रोहन सिप्पी है। हालांकि, इसका अंत उतना मजेदार नहीं है, जितना होना चाहिए। आखिर में सीरिज थोड़ी फिसलती नजर आई।
लेकिन एक्टिंग के मामले में रवीना टंडन खुद को और ज्यादा एक्सप्लोर करती नजर आई। उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया। सीरिज में आशुतोष राणा, परमब्रत चटर्जी और जाकिर हुसैन, मेघना मलिक लीड रोल में है। बता दें कि अभी इस सीरिज के 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं, 2 और आना बाकी है। दरअसल अरण्यक की कहानी शुरू होती है विदेशी टूरिस्ट की बेटी के कत्ल के साथ।
इस कत्ल की गुत्थी उलझती जाती है। जैसे ही सीरियल किलर का ये केस आता है उस समय कस्तूरी डोगरा यानी रवीना टंडन छुट्टी पर जाने का प्लान कर चुकी होती हैं और परमब्रत चटर्जी की एंट्री होती है। इसमें एक राक्षक का मिथक दिखाया गया है जो आधा मानव और आधा तेंदुआ है। और इसी के आसपास कहानी बुनी गई है। ये सीरिज अनुष्का शर्मा की बुलबुल और राजकुमार राव की स्त्री की भी याद दिलाती है। कहानी में कई मोड़ आते हैं और इसमें राजनीति, सीरियल दहशत और इमोशंस देखने मिलते है।
सीरिज को हिट बनाने लिए कई ट्विस्ट और टर्न इसमें जोड़े गए हैं, लेकिन आखिरी में कहानी कमजोर नजर आई। इसमें कई सारी फ्लैशबैक भी देखने को मिले। वहीं इस वेब सीरीज में रवीना टंडन ने कस्तूरी डोगरा का किरदार निभाया है। लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आई रवीना का बोलने का अंदाज और एक्सप्रेशंस बेहतरीन रहे और वे पूरी तरह से अपने कैरेक्टर में नजर आई। वे पुलिस की वर्दी में एक अलग ही अंदाज में नजर आई।
परमब्रत चटर्जी ने भी अच्छा काम किया है लेकिन सीरीज में आशुतोष राणा, मेघना मलिक और जाकिर हुसैन जैसे सधे हुए कलाकारों को और भी स्क्रीन स्पेस दिया जा सकता था। दरअसल आरण्यक की गड़बड़ियां पहले ही एपिसोड से नजर आने लगती हैं. माहौल पहाड़ी हैं और इसके किरदारों की बोली में हरियाणवी टच है। उधर, कस्तूरी गैस पर खाना पका रही है और उसकी बेटी यह कहते हुए घर से बाहर जाती है कि वह लकड़ी लेकर वापस लौटेगी।
ऐसी तमाम खामियां यहां है, जिससे पता चलता है कि निमार्ता रमेश सिप्पी-सिद्धार्थ रॉय कपूर और नेटफ्लिक्स की टीम ने सही रिसर्च नहीं किया। कहानी को एपिसोड दर एपिसोड जबर्दस्ती खींचा जाता है। एक के बाद एक किरदार आते हैं, जो अपनी-अपनी दुनिया में रमे हैं। आरण्यक के सभी किरदार गढ़े हुए लगते हैं। उनका एक-दूसरे के कनेक्ट भी सहज नहीं दिखता। वहीं आरण्यक का क्लाइमेक्स बेहद निराशाजनक है।
Read More: Anupamaa Upcoming Big Twist हॉस्पिटल में रोमांटिक हुए अनुज और अनुपमा, वीडियो वायरल
Also Read : Anupamaa मेरे करियर के लिए सर्वोत्कृष्ट गेम चेंजर बना है : गौरव खन्ना
Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review समाज की दकियानूसी सोच से परे हैं फिल्म की लवस्टोरी
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…