Singer Arijit Singh Helps Actress Aindrila Sharma: एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) इन दिनों अस्पताल में भर्ती है और इस समय वो कोमा में है। बता दें कि उन्हें 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। उनकी स्थिति बहुत खराब है। इसके साथ ही उन्हें कई कार्डिएक अरेस्ट भी आ चुके हैं। लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहें हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आगे आए हैं ताकि वो एंड्रिला की सहायता कर सकें।
आपको बता दें कि सिंगर अरिजीत सिंह एक्ट्रेस के परिवार के संपर्क में है। वो हर संभव सहायता करने की कोशिश कर रहें हैं। इस बारें में खास बात ये है कि एंड्रिला के परिवार ने उनसे किसी भी सहायता की गुहार नहीं लगाई थी, जबकि वो इस समय कोमा में है। उनका मेडिकल बिल 12 लाख रुपये से भी ज्यादा का हो चुका है।
Singer Arijit Singh Helps Actress Aindrila Sharma.
गौरतलब है कि अरिजीत सिंह एंड्रिला की तरह मुर्शिदाबाद से है। जब उन्हें इस बात का पता चला है कि वह अस्पताल में कड़ा संघर्ष कर रही हैं, तब उन्होंने एंड्रिला की सहायता करने का निर्णय लिया। अब इस खबर के चलते एंड्रिला शर्मा और अरिजीत सिंह के फैंस काफी खुश है। इस बीच एक्ट्रेस वेंटिलेटर पर है और उनकी तबियत बहुत ही ज्यादा खराब है।
आपको बता दें कि एंड्रिला शर्मा ने कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू झूमर सीरियल से किया था, जो कि 2017 में टीवी पर आया था। एंड्रिला शर्मा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 152000 फॉलोअर्स है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.