Hindi News / Live Update / Arpita Performed Ganpati Immersion With Pomp In The Absence Of Salman Khan

Ganesh Utsav 2021: Salman Khan की गैरमौजूदगी में अर्पिता ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन

इंडिया न्यूज,मुंबई: Salman Khan की बहन अर्पिता खान (Arpita khan) ने बीते दिन बप्पा को विदा कर दिया। इसके साथ ही अर्पिता खान ने वादा किया कि वो अगले साल फिर से बप्पा का अपने घर पर धूमधाम से स्वागत करेंगी। पूरे गाजे बाजे के साथ अर्पिता खान ने गणपति विसर्जन किया। अपनी इस रिपोर्ट […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज,मुंबई:
Salman Khan की बहन अर्पिता खान (Arpita khan) ने बीते दिन बप्पा को विदा कर दिया। इसके साथ ही अर्पिता खान ने वादा किया कि वो अगले साल फिर से बप्पा का अपने घर पर धूमधाम से स्वागत करेंगी। पूरे गाजे बाजे के साथ अर्पिता खान ने गणपति विसर्जन किया। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको अर्पिता खान के घर की तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिनमें वो बप्पा का विसर्जन करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में अर्पिता खान छोटे से बप्पा को अपने हाथ में थामे नजर आ रही हैं। तस्वीर में अर्पिता खान ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। अर्पिता खान के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस अर्पिता खान के बप्पा से अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। वहीं इस जश्न में शामिल होने के लिए सोहेल खान अर्पिता खान के घर पहुंचे थे। इस तस्वीर में सोहेल खान बप्पा की मूर्ती को कंधा देते दिख रहे हैं। इस दौरान आयुष शर्मा और सोहेल खान साथ दिखे। इन सितारों के साथ परिवार के बाकी लोग भी बप्पा के जयकारे लगाते दिखे। सलमान खान इस समय रूस में अपनी फिल्म टाइगर की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान इस जश्न में शामिल नहीं हो सके। सलमान खान की गैरमौजूदगी में अर्पिता ने गणपति विसर्जन कर दिया।

Tags:

Ganesh Utsav 2021
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue