Hindi News / Live Update / Aryan Of Kota Gets Award From President Made Cheap Robot For Farmers

Rajasthan: कोटा के आर्यन को मिला राष्ट्रपति से पुरस्कार, किसानों के लिए बनाया सस्ता ‘एग्रो बोट-2.0’

India News, (इंडिया न्यूज),Rajasthan: कोटा के किसानों को अपने खेत में फसलों की बुवाई, कटिंग, हार्वेेस्टिंग, पैदावार और मिट्टी की उर्वरकता बढाने के लिए महंगे उपकरण खरीदने की आवश्यकता नहीं रहेगी। कोटा के छात्र आर्यन सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर आधारित ऐसा सस्ता ‘एग्रो बोट-2.0’ तैयार किया है, जिसकी मदद से किसान कहीं भी […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News, (इंडिया न्यूज),Rajasthan: कोटा के किसानों को अपने खेत में फसलों की बुवाई, कटिंग, हार्वेेस्टिंग, पैदावार और मिट्टी की उर्वरकता बढाने के लिए महंगे उपकरण खरीदने की आवश्यकता नहीं रहेगी। कोटा के छात्र आर्यन सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर आधारित ऐसा सस्ता ‘एग्रो बोट-2.0’ तैयार किया है, जिसकी मदद से किसान कहीं भी बैठकर अपनी पैदावार की प्रभावी मॉनिटरिंग कर सकेंगे।

आर्यन सिंह ने किसानों के लिए इजाद किया AI बेस्ड एग्रोबोट

आर्यन सिंह ने किसानों के लिए इजाद किया AI बेस्ड एग्रोबोट

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

kota

सस्ता रोबोट तैयार करने के लिए आर्यन सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को नई दिल्ली में आर्यन से मिले और करीब 30 मिनट इस अनूठे एग्रो बोट 2.0 की विस्तार से जानकारी ली और इसके लिए केंद्रीय मदद का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री ने “मेरा साथी ऐप’ बनाने पर आर्यन सिंह को माय जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कोटा पहुंचने पर एसआर पब्लिक स्कूल में एक समारोह में आर्यन को माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया। आर्यन ने इस स्कूल में पढ़ते हुए कक्षा-9वीं से अटल टेंकरिंग लैब में इस प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ किया था। 2023 में आर्यन ने एक बगीचे में सौर उर्जा के साथ इस एग्रो रोबोट का सफल परीक्षण किया।

दादा की खेती से मिला आइडिया

आर्यन बूंदी के सरकारी पॉलिटेक्नीक कॉलेज से कम्प्यूटर सांइस में बीटेक कर रहे हैं। शहर के डीसीएम इंद्रा गांधी नगर निवासी 19 वर्षीय आर्यन सिंह ने बताया कि उसके दादा उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में खेती करते थे। ट्रेक्टर व अन्य मशीनें खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। तब उसने सोचा था कि वह बड़ा होकर किसानों के लिए सस्ता उपकरण तैयार करेगा। आखिरकार उसने ऐसा कर दिखाया। एआई बेस्ड एग्रोबोट को तैयार करने में 50 हजार की लागत आई है।

तीन देशों में जीते मेडल

आर्यन को अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय और 10 भारतीय अवार्ड मिल चुके हैं। इसमे यंग साइंटिस्ट ऑफ इंडिया अवार्ड 2020, रशियन यंग इनोवेटर अवार्ड 2021 व रशियन यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा, कनाडा (टोरंटो) यंग इनोवेटर अवार्ड 2021 व सिल्वर मेडल, एटीएल टिंकर प्रिन्योर (शीर्ष 100 छात्र में शामिल) और एटीएल टिंकर प्रिन्योर मोस्ट कंसिस्टेंट स्टूडेंट्स में उसे चुना गया।

देश की प्रथम एटीएल को मिला अवार्ड

एसआर पब्लिक स्कूल के निदेशक अंकित राठी ने बताया कि डीएसटी व नीति आयोग द्वारा देशभर में कई स्कूलों में अटल टेंकरिंग लैब खोली गई हैं। इनमें राजस्थान के कोटा शहर की एटीएल से पहले छात्र ने किसानों के लिये उपयोगी व सस्ता रोबोट तैयार कर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नया अनुसंधान किया है। इसी आधार पर उसे राष्ट्रीय बाल शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आर्यन बीटेक की पढाई में छुट्टियों में अटल टिंकरिंग लैब आकर अपने रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। राठी ने कहा कि एटीएल प्लेटफार्म से हम तकनीकी संसाधन व गाइडेंस देकर बच्चों को उनकी कल्पनाओं को साकार करने का अवसर दे रहे हैं।

5 हजार किसान एग्री बोट खरीदने के इच्छुक

गत वर्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा में आयोजित एग्रो फिस्ट में तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आर्यन सिंह का यह रोबोट देख बहुत प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा था कि जब यह प्रोडक्ट लॉन्च होगा तो वो पहला ऑर्डर स्वयं देंगे। इस कृषि मेले में विभिन्न जिलों के 5 हजार किसानों ने एग्रो बोट खरीदने में रूचि दिखाई थी।

कोटा व राजस्थान का बढाया मान

एसआर पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि कोटा के बेटे ने खेती में नई क्रांति लाने के लिये सस्ती तकनीक विकसित कर शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन आनंद राठी, स्टार्टअप इक्की फूड्स के सह संस्थापक अमित कुमार व आई स्टार्ट कोटा के कौस्तुभ भट्टाचार्य, अशोक मीणा, मनोज राठी सहित गणमान्य नागरिक, शिक्षक व स्कूली छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :-

Tags:

"Kotaartificial intelligenceDraupadi MurmuIndia newspresidentRajasthanrobot
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue