इंडिया न्यूज, मुंबई:
Baby Doll Singer Kanika Kapoor Wedding Date: बी टाउन में बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर (Baby Doll Singer Kanika Kapoor) की दिलकश आवाज का जादू दर्शकों को मदहोश करता है। बता दें कि सिंगर से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार अब कनिका कपूर (Bollywood singer Kanika Kapoor) की शादी की चर्चा जोरों पर हैं। दरअसल कुछ समय पहले खबरें थी कि कनिका मई में एनआरआई-बिजनेसमैन से शादी करने जा रही है।
लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है। वो 20 मई को बिजनेसमैन गौतम (NRI Businessman Gautam) संग घर बसाने जा रही है। बता दें कि कनिका कपूर की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, कनिका ने 20 मई को गौतम संग सात फेरे लेने का फैसला किया है। कनिका ने अपनी शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है। वह अपने तीन बच्चों के लिए भी ढेर सारे नए और प्यारे आउटफिट्स खरीद रही है।
बता दें कि कनिका कपूर और गौतम एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे है। दोनों शादी लंदन में करने वाले है. कनिका की ये दूसरी शादी होगी। उनकी पहली शादी एनआरआई बिजनेसमैन राज चंदौक से हुई थी, लेकिन दोनों ने साल 2012 में तलाक ले लिया था। उनके तीन बच्चे भी है। बॉलीवुड में कनिका कपूर कई गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। लेकिन फिल्म रागिनी एमएसएस 2 के बेबी डॉल गाने से उन्हें काफी लोकप्रियती मिली थी। ये गाना सुपरहिट हुआ था। इसमें सनी लियोनी थी।
Read More: Alia Bhatt Become Highest Paid Actress वैल्यू सेलिब्रिटीज लिस्ट में सलमान और शाहरुख पीछे
Read More: Prabhas Starrer Adipurush 10 अप्रैल को आएगा फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्विटर पर ट्रेंड हुई ‘आदिपुरुष’
Read More: Hindi Remake Of Joseph सनी देओल स्टारर फिल्म की इस दिन से शुरु होगी शूटिंग
Read More: RRR Box Office Collection 4th Day हिंदी बेल्ट में फिल्म ने की इतनी कमाई