इंडिया न्यूज़, Baked Masala Cashew Recipe : अगर आपका मन शाम की चाय के साथ कुछ खाने का करता है तो आप बेक्ड मसाला काजू बनाएं और गरमागरम चाय के साथ खासकर मसालेदार और चटपटे स्नैक्स खाने से मजा आ जाता है और दिन खाने के साथ-साथ हमारा दिल कुछ चट-पटा खाने का करता है।
ऐसे में रोज-रोज क्या बनाएं और क्या खाएं इसकी अलग ही टेंशन रहती है। कई बार हम बाजार से रेडीमेड नमकीन या फिर स्नैक्स खरीदकर ही ले आते हैं ताकि चाय के साथ खाने के लिए कुछ तो हो। आज हम आपको बेक्ड मसाला काजू रेसिपी बनाने के बारे में बता रहे है तो आप भी इस रेसिपी को बनाकर देखिये को बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी बनते है। घर पर बने स्नैक्स न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं।
baked masala cashew recipe
बेक्ड मसाला काजू खाना सबको पसंद आयेंगे और यह खाने ज्यादा टेस्टी लगते है और कम समय में बन जाते है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.