Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेमा के युवा फिल्म स्टार अंकुश राजा और आकर्षक गर्ल काजल राघवानी की शानदार फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ का फर्स्ट लुक लॉन्च हो चुका है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक सूरज शाह हैं। डायरेक्टर से प्रोड्यूसर बने सूरज शाह की इस फिल्म में अंकुश राजा और काजल राघवानी पहली बार हीरो-हीरोइन मिलकर तहलका मचाने वाले हैं। इनकी रोमांटिक जोड़ी शूटिंग के समय से ही धमाल मचा रही है।
Read More: Bhojpuri Singer Sneha Upadhya : एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ‘घुंघरू टूट जावेगा’ गाने पर थिरकती नजर आईं
भले ही फिल्म के पहले पोस्टर में अंकुश राजा(Ankush Raja) और काजल राघवानी (Kajal Raghavani) रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेकिन निर्माता सूरज शाह का कहना है कि यह एक साफ-सुथरी फिल्म है, इसे पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है। मालूम हो है कि ‘तू मेरी मोहब्बत है’ की पूरी शूटिंग वाराणसी के आसपास और उत्तर प्रदेश के इलाकों में हुई है। इस फिल्म की शूटिंग में पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया गया है। वहीं फिल्म की जरूरत के हिसाब से ड्रेस, लोकेशन, प्रॉपर्टी पर खास ध्यान दिया गया है।
सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ (‘Tu Meri Mohabbat’)। इसके निर्माता और निर्देशक सूरज शाह हैं। कार्यकारी निर्माता राहुल शाह, कुंवर कश्यप। एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल। डीओपी हितेश बेलदार, लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार बोस रामपुरी, रजनी रंगीला, अजय बच्चन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर श्रवण कुमार। फिल्म की स्टार कास्ट अंकुश राजा, काजल राघवानी, अमृता पांडे, देव सिंह, आनंद मोहन, जफर खान, संजय वर्मा, परितोष कुमार, प्रदीप शर्मा, शिव दयाल गिरी, दीपक श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, रिंकू यादव हैं। जुबैर शाह, मिलन मंजोशी, कुंवर कश्यप, आशुतोष मिश्रा, मैं चौबे आदि हैं।
Read More: Bhojpuri Holi Song : समर सिंह के नए होली गाने ‘डलले बाटे गुंगा’ रिलीज
गौरतलब है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दीवानापन’ भी बना चुके हैं। इसी कड़ी में अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी को अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ के साथ लेकर आए हैं। जबकि इससे पहले वह अंकुश राजा और पूनम दुबे के साथ ‘मैं तेरा आशिक’ भी बना चुके हैं। निर्माता से निर्देशक बने सूरज शाह फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Bhojpuri Cinema
Read More: Prabhas Starrer Radhe Shyam New Release Date अब इस दिन थियेटर्स में दिखेगी मूवी
Manmohan Singh: अगर आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इसके पीछे…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान आर्थिक शिल्पकार डॉ.…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली और नोएडा में आज शुक्रवार (27 दिसंबर)…
Problem of Penis Shrinkage: लिंग सिकुड़ने की समस्या को सही तरीके से समझकर और ऊपर…
Manmohan Singh: 2004 में सोनिया गांधी के पीएम बनने से इनकार करने के बाद मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…