इंडिया न्यूज, पटना:
Bhojpuri Film Roti Trailer Released: भोजपुरी फिल्में भी अब बॉक्स आॅफिस पर सफलता के आयाम छू रही हैं। वहीं मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रोटी’ (Roti) का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी हो चुका हैं।
बता दें कि कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और काजल यादव (Kajal Yadav) स्टारर इस फिल्म में दोनो एक निर्धन दंपत्ति का रोल प्ले कर रहे हैं, जोकि अपना और अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए भरपेट रोटी के लिए तरसते हैं। बता दें कि उनका किरदार बहुत ही मार्मिक और दिल को झकझोर देना वाला है। फिल्म का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है।
फिल्म के निमार्ता धीरेंद्र कुमार झा और गीता तिवारी हैं। वही इसके निर्देशन की कमान खुद धीरेंद्र कुमार झा ने संभाली है। फिल्म में कुणाल तिवारी, काजल यादव, सोनालिका प्रसाद, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय सहित कई कलाकार हैं। बता दें कि फिल्म रोटी का ट्रेलर लोगों को को काफी पसंद आया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ट्रेलर बहुत ही शानदार है।
Also Read: एक्टर कुणाल तिवारी की Bhojpuri Film Roti नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी
इसमें कुणाल तिवारी और काजल यादव के साथ सोनालिका प्रसाद का किरदार बहुत ही शानदार है। फिल्म के हीरो कुणाल तिवारी ने कहा कि हमने मनोरंजन का ध्यान रखते हुए रोटी को एक क्लास सिनेमा के रूप में तैयार किया है। उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और इस साल भोजपुरी में नेशनल अवार्ड भी जीतेगी। हम इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। आप सब भी इसके लिए दुआ करें।
Read More: Bobby Deol Film love hostel First look फिल्म 25 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी
Read More: Abhishek Bachchan Birthday एक्टर ने बर्थडे के मौके पर शेयर किया स्पेशल गिफ्ट
India News (इंडिया न्यूज),healthy teeth: दांतों की समस्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समस्या मानी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahila Samman Yojana: दिल्ली में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…
India News (इंडिया न्यूज),Kidney Health:अगर बीमारी या चोट की वजह से आपकी किडनी कमज़ोर हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…
India News (इंडिया न्यूज),PM Narendra Modi Wishes ‘Merry Christmas’ to Citizens:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार,…