Bhojpuri Singer Shilpi Raj : भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर शिल्पी राज को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। इनके गाने रिलीज होते ही तहलका मचा देते हैं और होली के दिन इनके गाने घर-घर में बवाल मचा देते हैं। भोजपुरी संगीत से प्यार करने वाले लोग उनके गानों को पूरा सपोर्ट देते हैं। उनके प्रत्येक संगीत एल्बम के अधिकांश गाने कुछ ही क्षणों में लाखों दर्शकों की संख्या को पार कर जाते हैं। इसी कड़ी में हम आपको उनके एक गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम करोड़ों व्यूज में दर्ज हो चुका है।
Read More: Bhojpuri Holi Song : समर सिंह के नए होली गाने ‘डलले बाटे गुंगा’ रिलीज
शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने नदी बिचे नईया डोले की बात करें तो यह गाना सदाबहार साबित हो रहा है। अब भी लोग इस पर प्यार लुटा रहे है। एक्ट्रेस रानी पर फिल्माए गए इस गाने को अब तक 38 करोड़ (380 मिलियन) से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 15 लाख से ज्यादा लोग इस गाने पर लाइक का बटन दबा चुके हैं। (Bhojpuri Singer Shilpi Raj)
आपको बता दें कि यह गाना 17 अप्रैल 2021 को रिलीज किया गया था। जिसकी व्यूअरशिप का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। दिशा की बात करें तो पवन पाल ने किया है। जब यह गाना रिलीज हुआ था तब इसके रील्स भी जमकर ट्रैण्ड हुए थे। (Nadi Biche Naiya Dole)
हाल ही में शिल्पी राज का ‘रेलिया रे’ म्यूजिक एल्बम रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं उनका गाना ‘राजा जी खून कई दS’ भी छाया हुआ है जिसमें ‘नदी बिच नैया डोले’ की तो पूंछिये ही मत। ये गाने शानदार सुर और गजब के एक्सप्रेशन्स से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। (Bhojpuri Singer Shilpi Raj)
शिल्पी की एक खासियत यह भी है कि वो हर मूड के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराती हैं। वहीं उनके सॉन्ग मस्ती भरे हों या इमोशनल सभी भोजपुरियों को पसंद आ जाते हैं। यही वजह है कि उनके सॉन्ग सहाबहार लिस्ट में शामिल होते है।
Bhojpuri Singer Shilpi Raj
Read More: Bhojpuri Actress Neha Malik : एक्ट्रेस नेहा मलिक की हॉट तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
Read More: Bhojpuri Version Of Srivalli Song : रश्मिका मंदाना के श्रीवल्ली गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…