इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bhojpuri Version Of Shilpa Shetty Song: 90 के दशक में ऐसे कई हिंदी और पॉप गाने रिलीज हुए, जो आज भी लोगों को खूब पसंद हैं। ये ऐसे हिट गाने थे, जिनको या तो अपने ही देश में या फिर विदेशों में भी किया गया है। भारत के ऐसे कई गाने हैं, जिन्हें देश में ही अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है।

इनमें से ही एक है शिल्पा शेट्टी का (Shilpa Shetty) मशहूर गाना ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ (Main aai hoon up bihar lootne)। अब आप सोच रहे होंगे कि ये गाना तो आपने केवल हिंदी में ही सुना है, तो आपको बता दें कि इस गाने का भोजपुरी वर्जन भी है, जो अब बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

(Bhojpuri Version Of Shilpa Shetty Song) भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने लॉन्च किया है

वहीं 1999 में फिल्म ‘शूल’ के गाने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने जिस तरह से ठुमके लगाए थे, वैसा ही शायद को और लगा सकता है। वहीं, इस गाने के भोजपुरी वर्जन की बात करें तो इसे भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने लॉन्च किया है। शिल्पा के गाने का ये भाजपुरी वर्जन इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और प्रशंसक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

सिंगर चंद्र नंदनी ने इस गाने को अपने स्टाइल में गाया है। इस गाने को यूट्यूब चैनल याशी फिल्म्स के मशहूर प्रोड्यूसर अभय सिन्हा ने रिलीज किया है। इस नए गाने में आप भावना सिंह और आदित्य गिरी को भोजपुरी ट्यून्स पर डांस करते हुए देख सकते हैं। ओरिजिनल गाने को सपना अवस्थी और चेतन शशितल ने गया था। ओरिजिनल गाना भी दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब इस नए भोजपुरी वर्जन ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

Read More: Miss Universe 2021 गाइडलाइन के अनुसार 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन हुईं हरनाज संधू

Read More: Spider Man NO Way Home की टिकट के लिए शिल्पा शेट्टी ने किया डांस !

Read More: 72nd Berlin Film Festival में आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का होगा प्रीमियर

Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Reception 20 दिसंबर को होगा! इन स्टार्स को भेजा न्योता

Connect With Us : Twitter Facebook