इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big B ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पुरानी फोटो शेयर की है। यह तस्वीर Mr Natwarlal फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि क्रिकेट आन लोकेशन, जबकि शॉट तैयार हो रहा है। मुझे लगता है बल्ला जरा छोटा पड़ गया। वाकई जो बल्ला अमिताभ ने पकड़ा हुआ है वह अमिताभ की लंबाई के आगे काफी छोटा लग रहा है।
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन काफी यंग दिख रहे हैं। Mr Natwarlal फिल्म के सेट की ये एक पुरानी फोटो
है। यह तस्वीर कश्मीर की है, जहां पर फिल्म का सेट बना था। शूटिंग के दौरान जब अगला शॉट तैयार हो रहा था और बीच में ब्रेक था उस दौरान बिग बी की यह तस्वीर क्लिक हुई थी। बता दें कि मिस्टर नटवरलाल फिल्म उस समय की काफी हिट मूवी थी।
Mr Natwarlal film
ये एक्शन कॉमेडी थी जिसमें अमिताभ के साथ रेखा, कादर खान और अमजद खान ने भी काम किया था। ये पिक्चर उस समय के कुख्याल ठग नटवरलाल से प्रेरित होकर बनाई गई थी। फिल्म का मुख्य किरदार नटवरलाल ही था, जिसका रोल अमिताभ ने किया था। वहीं काम की बात करें तो बिग बी ब्रह्मास्त्र, झुंड, अलविदा और हॉलीवुड की एक फिल्म द इंटर्न में दिखाई देंगे।
Read More : Prem Chopra Birthday : हीरो बनने की चाहत में बन गए बॉलीवुड के पॉपुलर ‘विलेन’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.