ADVERTISEMENT
होम / Live Update / BB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! बिग बॉस 16 को मिला एक्सटेंशन, अब्दु रोजिक की फिर से होगी एंट्री

BB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! बिग बॉस 16 को मिला एक्सटेंशन, अब्दु रोजिक की फिर से होगी एंट्री

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 18, 2022, 11:46 am IST
ADVERTISEMENT
BB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! बिग बॉस 16 को मिला एक्सटेंशन, अब्दु रोजिक की फिर से होगी एंट्री

Bigg Boss 16 got extension.

(इंडिया न्यूज़, Bigg Boss 16 got extension): टीवी का सबसे विवावदित शो बिग बॉस 16 को शुरू हुए 11 हफ्ते पुरे कर लिए है। आपको बता दें, 2 महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद इस टीवी रियलिटी शो के फिनाले पर हर किसी की नजर है। फैंस की नजर इस बात पर है कि इस टीवी रियलिटी शो का फिनाले कब होगा। अब इस बीच इस टीवी रियलिटी शो को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

दरअसल, अब इस टीवी रियलिटी शो को एक्सटेंशन मिलने वाला है। इसकी जानकारी मेकर्स ने एक जबरदस्त प्रोमो वीडियो से दी है। जिसके बाद फैंस भी खुशी से झूमने लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी 2023 को हो सकता है।

अब्दु रोजिक की फिर से होगी घर में एंट्री

इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि शो में जल्दी ही मेकर्स दोबारा से अब्दु रोजिक की एंट्री करवाने वाले हैं। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 से बीती रात ही अब्दु रोजिक को बाहर कर दिया गया है। दरअसल, अब्दु रोजिक अपने एक प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से घर से बेघर हुए हैं। एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद जल्दी ही अब्दु रोजिक की दोबारा घर में एंट्री होगी। अब्दु रोजिक के घर से बाहर जाने की वजह से फैंस भी निराश हैं। साथ ही घरवाले भी उन्हें मिस कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अब्दु दोबारा घर में कब एंट्री करते हैं।

 

Tags:

Ankit GuptaArchana GautamBIGG BOSS 16MC StanNimrit Kaur AhluwaliaPriyanka ChoudharySajid Khanshalin bhanotshiv thakareSreejita Desumbul TouqeerTina Datta

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT