Hindi News / Live Update / Bigg Boss 3

बिग बॉस में एंट्री करते ही सुंबुल पर भड़के सलमान ख़ान, कहा- आप तो पीछे ही पड़ जाती हैं

(इंडिया न्यूज़): सलमान खान डेंगू से ठीक हो गए हैं। इस हफ्ते वो बिग बॉस में लौट आए हैं। शुक्रवार का वार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। बिग बॉस बगैर सलमान के अधूरा लगता है। फैन्स पिछले हफ्ते उन्हें मिस कर रहे थे। सलमान आते ही कई घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं और […]

BY: Rizwana • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़): सलमान खान डेंगू से ठीक हो गए हैं। इस हफ्ते वो बिग बॉस में लौट आए हैं। शुक्रवार का वार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। बिग बॉस बगैर सलमान के अधूरा लगता है। फैन्स पिछले हफ्ते उन्हें मिस कर रहे थे। सलमान आते ही कई घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं और कुछ की तारीफ भी करेंगे। इस हफ्ते कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंचेंगे। वो अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस का प्रमोशन करेंगे। कटरीना सलमान के साथ टिप टिप बरसा पानी पर डांस भी करेंगी।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

सुंबुल के हर वक्त रोने पर बोले सलमान

सामने आए प्रोमो में सलमान खान का गुस्सा सुंबुल पर निकलता दिखा है। वह घर में हर वक्त उनके रोते रहने पर भी भड़कते हैं। सलमान पिछले हफ्ते भी सुंबुल को काफी समझा चुके हैं। सलमान सुंबुल से कहते हैं कि वह सोफे के पीछे खड़ी हो जाएं। फिर उन्हें बेडरूम एरिया में जाने के लिए कहते हैं और गेट के पीछे खड़ी रहती हैं। सलमान कहते हैं, ‘आज की तारीख में आप मिसान बनी हुई हैं जो पीछे पड़ी रहती है, रोती रहती है, शिकायतें करती रहती हैं।’ सलमान सुंबुल से कहते हैं कि हर हफ्ते वो पीछे ही खड़ी दिखती हैं।

अंकित पर जमकर निकाली भड़ास

सुंबुल के अलावा सलमान का गुस्सा अंकित गुप्ता पर भी निकलता है। सलमान, प्रियंका से कहते हैं, ‘पिछले हफ्ते आपने बिग बॉस से कहा था अंकित अंदर से स्ट्रॉन्ग है। हमें कैसे पता चलेगा। एक्सरे निकालें जिससे पता चले कि इनके अंदर क्या है? कम्फर्ट जोन में चल रहे हो अंकित। हमको ऐसा क्यों महसूस हो रहा है कि आपको यहां नहीं रहना है।’

 

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue