इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Bindiya Goswami Birthday: 70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) आज 65 साल की हो चुकी हैं। 70 और 80 के दशक की इस मशहूर अभिनेत्री का आज जन्मदिन है। 6 जनवरी, 1957 को राजस्थान में पैदा हुईं बिंदिया ने करियर की शुरूआत 1976 में आई फिल्म ‘जीवन ज्योति’ से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान गोलमाल में निभाए गए उर्मि के किरदार से मिली। बिंदिया ने करियर के बीच में ही महज 23 साल की उम्र में एक्टर विनोद मेहरा से शादी कर ली थी।
हालांकि, विनोद मेहरा के साथ उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और 4 साल बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया था। बता दें कि विनोद मेहरा से अलग होने के बाद बिंदिया गोस्वामी ने दूसरी शादी मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता से की। जेपी दत्ता उम्र में बिंदिया से 12 साल बड़े हैं। बॉर्डर, गुलामी, यतीम, बंटवारा और करगिल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर जेपी दत्ता और बिंदिया की पहली मुलाकात 1976 में फिल्म सरहद के सेट पर हुई थी।
विनोद मेहरा से तलाक लेने के बाद 1985 में बिंदिया ने जयपुर में जेपी दत्ता से दूसरी शादी कर ली। चूंकि जेपी दत्ता उम्र में बिंदिया से काफी बड़े थे। इसलिए एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन बिंदिया ने घरवालों से बगावत की और दत्ता साहब का हाथ थाम लिया। 1985 में दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही बिंदिया ने एक्टिंग छोड़ दी और अपनी फैमिली में बिजी हो गईं। शादी के बाद बिंदिया भले ही फिल्मों में एक्टिंग से दूर हो गईं, लेकिन जेपी दत्ता ने बिंदिया को फिल्म सेट का हिस्सा बनाए रखा।
बेहद कम लोग जानते हैं कि बिंदिया गोस्वामी ने बॉर्डर, रिफ्यूजी, एलओसी करगिल, उमराव जान जैसी फिल्मों में फीमेल स्टार्स के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं। बिंदिया गोस्वामी और जेपी दत्ता की दो बेटियां निधि और सिद्धि हैं। निधि की शादी इसी साल 7 मार्च को डायरेक्टर बिनॉय गांधी के साथ जयपुर में हुई थी। बिंदिया गोस्वामी आखिरी बार 1987 में आई फिल्म ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ में नजर आई थीं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें चोर पुलिस, मेहंदी, रेशमा, आमने सामने, सन्नाटा, बंदिश, शान, दादा, जानदार, गोलमाल, मुकाबला, प्रेम विवाह, कॉलेज गर्ल, खट्टा मीठा, राम कसम, जय विजय, मुक्ति, कर्म और जीवन ज्योति प्रमुख हैं।
Read More: Bulli Bai App Case की मास्टर माइंड युवती पर पिघला जावेद अख्तर का दिल, कहा- उसे माफ कर दें
Read More: Grammy Awards Ceremony Postponed ओमिक्रॉन के कारण स्थगित हुआ समारोह
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…