इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
birthday special आज 18 अप्रैल को क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul ) अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर केएल राहुल को फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस की तरफ से ढेरों बधाईयां मिल रही है। इस लिस्ट में गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का नाम कैसे छोड़ सकते हैं। अथिया ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ बेहद खास और अनसीन रोमांटिक फोटोज (romantic photos) शेयर की हैं।
राहुल को गले लगाए अथिया की ये इंस्टाग्राम पिक्चर्स उनके कोजी लव अफेयर रिलेशनशिप का साफ सबूत दे रही हैं।
केएल राहुल को गले लगाए अथिया की ये इंस्टाग्राम पिक्चर्स उनके कोजी लव अफेयर रिलेशनशिप का साफ सबूत दे रही हैं। इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज को शेयर कर अथिया ने केएल राहुल के लिए प्यार भरे दो शब्द लिखे हैं. अथिया ने लिखा- ‘तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे…’ अथिया के इन दो शब्दों वाले बर्थडे नोट में केएल राहुल के लिए उनके प्यार भरे इमोशंस झलक रहे हैं. केएल राहुल ने भी अथिया को रिस्पॉन्ड करते हुए लिखा- ‘लव यू’।
बस के सीट पर अथिया और केएल राहुल की सेल्फी
एक तस्वीर में अथिया, केएल राहुल को गले लगाए कैमरे की तरफ मुस्कुराती नजरों से देख रही हैं.और दूसरे फोटो में बस के सीट पर अथिया और केएल राहुल की सेल्फी है। ये दोनों की एक-दूसरे के साथ सहजता और गहरी बॉन्डिंग के बारे में दर्शाती हैं।
Also Read : Tamil Nadu Trip : दोस्तों संग घूमने निकली जाह्नवी कपूर, शेयर की अपनी फोटो
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube