ADVERTISEMENT
होम / Live Update / पिंक साड़ी और सोने के गहनो में दिखी Bipasha Basu, बंगाली रिवाज़ में हुई गोद भराई

पिंक साड़ी और सोने के गहनो में दिखी Bipasha Basu, बंगाली रिवाज़ में हुई गोद भराई

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 9, 2022, 6:52 pm IST
ADVERTISEMENT
पिंक साड़ी और सोने के गहनो में दिखी Bipasha Basu, बंगाली रिवाज़ में हुई गोद भराई

Bipasha Basu Baby Shower

Bipasha Basu Baby Shower:- बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जल्द ही मां बनने वाली हैं। बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ एक बेहद इंटीमेट फोटोशूट करवाकर इस गुडन्यूज का ऐलान किया था। इसके बाद से ही लगातार एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारियां फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहीं हैं। अदाकारा बिपाशा बसु अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं। जिसके बाद उनकी मां ने अपनी बेटी के लिए गोद भराई की रस्म रखी। बंगाली रीति-रिवाज में इस रस्म को शाध की रस्म कहा जाता है। जिसे गर्भवती महिला के परिजन अपनी बेटी के लिए रखते हैं।

 

बंगाली रीति-रिवाज से हुई रस्में

आपको बता दें, बिपाशा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अपनी गोदभराई की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। बंगाली रीति-रिवाज से इस फंक्शन को पूरा किया गया। इन फोटोज़ में बिपाशा पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहने नज़र आ रहीं हैं। उन्होंने गोदभराई रस्म की फोटोज़ के साथ-साथ करण सिंह ग्रोवर और अपनी मां के साथ भी फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उनके फैंस कॉमेंट बॉक्स में ढेरो बधाइयां दे रहें हैं। फैंस के साथ-साथ कईं सेलेब्स भी प्यार बरसाते नज़र आ रहें हैं।

इस तरह हुई गोदभराई की रस्म

बिपाशा बसु ने जो फोटोज़ शेयर की हैं, उसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो और आने वाले बच्चे के लिए खुशी साफ नज़र आ रही है। उन्होंने अपनी मां ममता बसु के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो उनकी पूजा करती नज़र आ रही हैं। साथ ही उनकी मां उन्हें दुआएं दे रहीं हैं। इस वीडियो में बिपाशा रस्म में बने खाने को खाते हुए भी दिखाई दे रहीं है। बताया गया कि गोदभराई की रस्म घर में ही रखी गई थी। जहां उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही पहुंचे।

बिपाशा बसु ने पहनी पिंक साड़ी

बिपाशा बसु के लुक्स की बात करें तो वो पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी। इस साड़ी में गोल्डन फ्लोरल मोटिफ्स का वर्क साफ दिखाई दे रहा है, जिसे बारीक धागों की मदद से काढ़ा गया है। साथ ही बॉर्डर पर गोल्डन ज़री वर्क नज़र आ रहा है। इसके साथ ही मैचिंग गोल्डन ज्वेलरी भी पहनी हुई है। लाइट मेकअप के साथ उनका लुक काफी ग्लो दे रहा है।

करण और बिपाशा दिखे खुश

करण सिंह ग्रोवर के लुक की बात करें तो करण व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में काफी हैंडसम दिखाई दे रहें हैं। साथ ही करण और बिपाशा इस दौरान एक दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आए। दोनों के चेहरे पर टू बी पेरेंट बनने की खुशी साफ झलक रही है।

 

ये भी पढ़े:- Shehnaaz Gill ने Salman khan के बारे में कही ये बात, एक्ट्रेस ने किया इंटरव्यू में खुलासा

Tags:

Bipasha Basubipasha basu baby showerbipasha basu karan singh groverbipasha basu pregnancyBollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIEntertainment Newskaran singh groverlatest news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT