Bollywood News:
पाकिस्तान के मशहूर सिंगर में से एक राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali khan) को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है। बता दें राहत फ़तेह अली खान ने ‘ओमकारा’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। इनके गानों को लोगों के द्वारा खूब प्यार मिलता रहा है। भले ही भारत और पाकिस्तान के रिस्तों में थोड़ी कड़वाहट आजादी के बाद से ही बरकरार हैं लेकिन वहां के कई कलाकारों नें सरहद पार कर भारत के फिल्मों में उमदा काम का प्रदर्शन किया है। राहत फ़तेह अली खान भी उन चंद लोगों में सुमार हैं। गौरतलब है जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के काम करने पर बैन लगा दिया गया था, तब से राहत ने बॉलीवुड के लिए गाने नहीं गाए हैं।
बता दें राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,, जिसमें वे नशे धुत नज़र आ रहे हैं और अपने दिवंगत चाचा नुसरत फ़तेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) का मजाक उड़ा रहे हैं। वायरल वीडियो के चलते राहत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत नुसरत के मैनेजर के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं और नशे में उनसे बात कर रहे हैं। राहत नुसरत के मैनेजर को गले लगा रहे हैं और उसे नुसरत फ़तेह अली खान बता रहे हैं। वीडियो में राहत कह रहे हैं, “इससे कोई भिड़े मत। मेरी जान है। हम एक हैं और एक ही रहेंगे।”
बता अली खान का वीडियो सामने आते ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ उन्हें बुरा भला सुना रहे है।मसलन एक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, “राहत फ़तेह अली खान का वीडियो वायरल हो रहा है और वे बेहद नशे में दिख रहे हैं और एक रैंडम शख्स को अपना मार्गदर्शक नुसरत फ़तेह अली खान बता रहे हैं। इसके बारे में आप क्या सोचते हैं? वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, “क्या से क्या हो गए देखते-देखते हिंदुस्तान के बिना पाकिस्तानी कलाकारों का हाल, देश का दिवाला निकल रहा है, ये बेचारे सड़क पर आ चुके हैं।” एक यूजर का कमेंट है, “राहत फ़तेह अली का वीडियो इस बात का परफेक्ट उदाहरण है कि क्यों आपको ओवरडोज अवॉयड करना चाहिए।”
बता दें 16 अगस्त को नुसरत फ़तेह अली खान की पुण्यतिथि थी। इस राहत फ़तेह अली खान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “आपने अपने जीवनकाल में अनगिनत जिंदगियों को छुआ है और अपनी मौत के बाद आप अपने संगीत और पारिवारिक विरासत के जरिए जीते हैं। आपकी कमी हमेशा खलेगी।”16 अगस्त 1997 को कार्डिएक अरेस्ट से नुसरत फ़तेह अली का इंतकाल हो गया था। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी सामने आया था कि 48 साल के नुसरत फ़तेह अली खान की मौत की वजह उनका बढ़ा हुआ वजन था।
ये भी पढ़े- मौनी रॉय और सूरज नांबियार एक साथ पोज़ देते आए नज़र
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.