(इंडिया न्यूज़): इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस समय अपनी फिल्म “मिली” का प्रमोशन करने में व्यस्त चल रही हैं. जान्हवी के साथ ही उनके पिता बोनी कपूर भी कईबार उनके साथ स्पॉट किए जा रहें हैं. इसी बीच दोनों कपिल शर्मा के शो में फिल्म मिली को प्रमोट करने पहुंचे. बोनी ने शो में अपनी बेटी जान्हवी के बारे में कई दिलचस्प खुलासा किया, जिसे जान्हवी के फैंस यकीनन जानना पसंद करेंगे.
दरअसल सोनी टीवी ऑफिशियल के चैनल पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. सामने आए प्रोमो वीडियो में बोनी जाह्नवी की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बोनी कहते हैं, इसके कमरे में जब मैं सुबह जाता हूं, तो कपड़े बिखरे होते हैं. टूथपेस्ट खुला होता है, मुझे बंद करना पड़ता है. शुक्र है फ्लश खुद कर लेती है. यह सुनकर जाह्नवी जोर से चिल्लाती हैं, पापा… बोनी की इस बात को सुनकर कपिल सहित सभी लोग हंसने लगते हैं.