ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bridal's Trands : फिर से आया दुल्हनो में घुंघट का रिवाज़

Bridal's Trands : फिर से आया दुल्हनो में घुंघट का रिवाज़

BY: Neelima Sargodha • LAST UPDATED : February 8, 2022, 11:35 am IST
ADVERTISEMENT
Bridal's Trands : फिर से आया दुल्हनो में घुंघट का रिवाज़

Bridal’s Trands

Bridal’s Trands 

Bridal’s Trands : अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं, तो इस तरह से खुद को पर्दे में रख सकती हैं। अब फिर एक बार घूंघट ट्रेंड में चल रहा है। जिससे चेहरे पर पर्दा तो दिख रहा था लेकिन उससे चेहरा ढंका या छिपा नहीं है। एक समय था जब शादी की पोशाक के साथ घूंघट किए बिना बात नहीं बनती थी लेकिन पिछले कुछ समय से यह चलन बदल गया है। शादियों में फिर आया घूंघट का ट्रेंड। ऐसे में अगर आप भी अपने ब्राइडल पोर्ट्रेट्स को खास बनाना चाहती हैं तो इन ब्राइड्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैंयूनिक आइडियाज।

गाउन के साथ घूंघट (Gown Ke Sath Ghunghat)

Bridal's Trands

Bridal’s Trands

यदि आप अपने रिसेप्शन में गाउन के साथ घूंघट करना चाहती है तो पहनें रेड हाइ स्लिट गाउन जो ट्रेडिशनल भी लगेंगा और रेड कार्पेट आपको परफेक्ट लुक भी देता है। ये नया लुक घूंघट मॉर्डन ब्राइड को खूब पसंद आ रहा है। ये ट्रेडिशनल फोटो के लिए अच्छा है।

घूंघट वाले दुपट्टे (Ghunghta With Duptte)

Bridal's Trands

Bridal’s Trands

घूंघट के दुपट्टे इन दिनों नेट फैब्रिक में आ रहे हैं जिस पर खूबसूरत थ्रेड, तिल्ले, मोती, सिपी-सितारे, स्टोन वर्क किया होता है। अगर आप अलग से अटैच किया हुआ दुपट्टा नहीं लेना चाहतीं, तो लहंगे के साथ सिंगल दुपट्टे को ही लंबे घूंघट की तरह कैरी कर सकती हैं।

महीन फैब्रिक वाले नेट दुपट्टा (Fabric Net Duptta)

दुल्हन को पसंद आ रहा है यह ट्रेंड। हर दुल्हन इस ट्रेंड को खास पसंद कर रही हैं। आप साउथ इंडियन हों या मराठी या फिर बंगाली, यदि शादी पर साड़ी पहनने का इरादा किया है तो भी महीन फैब्रिक वाले नेट वेल का चुनाव किया जा सकता है।

फ्लोरल जाल बुना दुपट्टा (Floral Jaal Duptta)

अगर आप हैवी घूंघट नहीं निकालना चाहतीं, तो प्लेन नेट में हल्के स्टोन और गोटा पट्टी बॉर्डर में कुछ यूनीक स्टाइल अपना सकती हैं। फ्लोरल जाल दुपट्टा भी फैशन में चल रहा है। नेट दुपट्टे के आगे फ्लोरल जाल बुना होता है। आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं। जिससे चेहरे पर पर्दा तो रहता है लेकिन उससे आपका चेहरा भी साफ दिखाई देता है।

Bridal’s Trands

READ ALSO : Ayurvedic Remedies For Diabetes : डायबिटीज उपचार के लिए आयुर्वेदिक उपाय

READ ALSO : Hair Problem Remove By Hibiscus Flower : गुड़हल के फूल के बालो से संबंधित समस्याओं को दूर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT