इंडिया न्यूज, मुंबई:
British Pakistani Actress Zoha Rahman: पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश ऐक्ट्रेस जोहा रहमान पिछले दिनों तब चर्चा में आ गई थीं जब वह हॉलिवुड फिल्म ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ में नजर आई थीं। बता दें कि इस फिल्म की पॉपुलिरिटी के बाद अब जोहा ने एक बॉलिवुड फिल्म साइन की है जिसे ऐक्टर अंशुमन झा (Anshuman Jha) डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ (Lord Curzon Ki Haveli) है और इसमें अर्जुन माथुर, रसिका दुग्गल और परेश पहुजा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म को बिकास मिश्रा ने लिखा है और यूके में इसी महीने इसका प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा।
इस फिल्म पर उत्साहित जोहा ने कहा, ‘अशुमन के साथ मैं काम करना चाहती थी। मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे उनका सबसे पसंदीदा किरदार निभाने का मौका दिया।’ जोहा का कहना है कि अंशुमन एक ऐक्टर रह चुके हैं तो इसका फायदा उनके डायरेक्शन में भी देखने को नजर आएगा। वहीं अपने किरदार के बारे में जोहा ने बताया कि मेरा किरदार बहुत मजेदार है और इसीलिए मैंने इस ब्लैक कॉमिडी फिल्म के लिए हामी भरी।
यह एक अजीब महिला का किरदार है जो आपको सड़क पर दिखने वाली एक सामान्य महिला जैसी लग सकती है। इस किरदार के इन दोनों शेड्स को दिखाना ही सबसे मजेदार है। जोहा को अपनी फिल्म में लेकर अंशुमन भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘जोहा को फिल्म में लेना बेहद खुशनसीबी की बात है क्योंकि जो वीजा की समस्या आई थी उससे हमें फिल्म में काफी मदद मिल गई।’
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
Read More: Prabhass Starrer Salaar में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री!
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…