Hindi News / Live Update / Child Welfare Demands Removal Of Besharam Rang From Social Media

Pathaan Song Row: चाइल्ड वेलफेयर ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र, ‘बेशरम रंग’ गाने को सोशल मीडिया से हटाने की डिमांड

Child Welfare Demands Removal of ‘Besharam Rang’ from Social Media: बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) से जुड़ा विवाद थमता नज़र ही नहीं आ रहा है। अब उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने डीजीपी को पत्र लिखकर सलाह दी है कि वो ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Child Welfare Demands Removal of ‘Besharam Rang’ from Social Media: बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) से जुड़ा विवाद थमता नज़र ही नहीं आ रहा है। अब उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने डीजीपी को पत्र लिखकर सलाह दी है कि वो ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ से जुड़ी क्लिप सोशल मीडिया से हटाए क्योंकि ये बच्चों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।

चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने ‘बेशरम रंग’ को लेकर डीजीपी को लिखा पत्र

जानकारी के अनुसार, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने जूविनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड एक्ट 2015 के सेक्शन के अंतर्गत पावर का उपयोग करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि उन्होंने स्वतः इस विषय का संज्ञान लिया है। डीजीपी को दिए लेटर में बहराइच के सीवीसी अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में 4 मेंबर्स की जज ने ये फैसला लिया है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Child Welfare Demands Removal of ‘Besharam Rang’ from Social Media.

उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने टीनएजर्स को स्मार्टफोन मोबाइल दिया है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और वो सोशल मीडिया पर उपलब्ध कंटेंट का लाभ लें। ऐसे में इस प्रकार के अश्लील कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाना जरूरी है।

‘बेशरम रंग’ पर हो रहे विवादों को लेकर सेंसर बोर्ड ने भी दी सलाह

आपको बता दें कि पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। दरअसल, इस गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े और रंग को लेकर कई संस्थाओं ने विवाद खड़ा किया था। इसी के चलते फिल्म पठान को बायकॉट करने की भी मांग सोशल मीडिया पर उठी थी।

फिल्म पठान में कई बदलाव करने की भी सेंसर बोर्ड ने सलाह दी हैं। फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था।

Tags:

Besharam Rang controversyBesharam Rang deepika padukoneBesharam Rang shahrukh khanBollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIboycott pathaanDeepika PadukoneDeepika Padukone ControversyEntertainment Newslatest news in hindipathaan controversyShahrukh Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue