होम / Alia Bhatt के नए एड कन्यादान के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज

Alia Bhatt के नए एड कन्यादान के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज

Prachi • LAST UPDATED : September 30, 2021, 11:33 am IST
ADVERTISEMENT
Alia Bhatt के नए एड कन्यादान के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज

TV Advertisement

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Alia Bhatt ने पिछले दिनों एक विज्ञापन किया था कन्यादान (New ad kanyadan) नाम का, जिस पर काफी बवाल मच रहा है। उनका कहना था कि कन्यादान की जगह कन्यामान को स्वीकृति मिलनी चाहिए। विज्ञापन का मतलब था कि लड़की कोई दान देने की चीज नहीं तो बेहतर होगा उसे दान देने के बजाय मान दें और दूसरा परिवार उसे कन्या मान लें। ब्राइडल वियर कंपनी मान्यवर ब्राइडल लहंगे के इस विज्ञापन पर काफी विवाद हो रहा है। कुछ लोगों ने इस विज्ञापन को हिंदू धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों के खिलाफ मान लिया है। लोगों का मानना है कि बार-बार इस तरह की चीजें बनती और प्रसारित होती हैं जो हिंदुओं की मान्यताओं के खिलाफ हैं।

(Alia Bhatt) मुंबई के सांता क्रूज थाने में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करायी

इस एड के खिलाफ मुंबई के सांता क्रूज थाने में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करायी है। इसमें आलिया और कंपनी दोनों को इस विज्ञापन के लिए दोषी ठहराया गया है। शिकायत करने वाले का कहना है कि आलिया ने इस विज्ञापन के माध्यम से हिंदुओं की भावनाओं का आहत किया है। हिंदू धर्म में जो भी मान्यताएं हैं उनके खिलाफ इस तरह के विज्ञापन नहीं बनने चाहिए।

इस ऐड में आलिया दुल्हन बनी मंडप में बैठी हैं और लड़कियों के बारे में तमाम तरह की प्रचलित बातों पर बोल रही हैं। जैसे लड़कियों को पराया धन क्यों कहा जाता है, उनका कोई घर नहीं होता या वो तो चिड़ियां हैं एक दिन उड़ जाएंगी वगैरह। तभी कन्यादान का समय आता है तो उनका परिवार केवल लड़के को नहीं लड़के के परिवार को भी आलिया का हाथ सौंपता है और स्लोगन आता है कि कन्यादान नहीं कन्यामान करिए।

 

Connect Us : Twitter Facebook

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT