Hindi News / Live Update / Death On The Nile Review

Death on The Nile Review : पुराने ज़माने का जासूस जो अपने तरीके से ढूढ़ता है कातिल को ,प्यार और धोखे से भरी है फिल्म

इंडिया न्यूज़, मुंबई: Death on The Nile Review: भारत में अली फज़ल के नाम से इस फिल्म को देखने कई लोग गए। हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वो है Death on The Nile ये फिल्म फरवरी 2022 में रिलीज़ हुई। जो अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है। इस फिल्म की […]

BY: Sachin • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Death on The Nile Review: भारत में अली फज़ल के नाम से इस फिल्म को देखने कई लोग गए। हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वो है Death on The Nile ये फिल्म फरवरी 2022 में रिलीज़ हुई। जो अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है। इस फिल्म की पटकथा मशहूर ब्रिटिश राइटर अगाथा क्रिस्टी के नॉवल ‘डेथ ऑन द नील’ पर आधारित है। Nile जो इजिप्ट की मशहूर नील नदी है। ये नावेल 1937 में पब्लिश हुआ था। अगाथा क्रिस्टी ने अपने जीवन में ऐसे करीब 66 नॉवल लिखे जो जासूसी पर बेस्ड हैं और पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनका सबसे फेमस किरदार पॉयरेट होता है। जो काफी होशियार है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Death on The Nile Review

Death on The Nile Review

इस फिल्म में भी इसका किरदार मौजूद है। ये शिप में हुए क़त्ल की जाँच करता है। इस फिल्म की स्टोरी 1937 के समय की है इसलिए इस फिल्म को उसी समय का टच देने की हर मुमकिन कोशिश की गयी है। जासूस के तफ्तीश करने के तरीके भी पुराने ही है। जैसे – मर्डर का मुख्य आरोपी अपने ऊपर नकली गोली से हमला कराता है और पेंटिंग के लाल कलर को खून की तरह इस्तेमाल करता है। पूरी फिल्म में यही सुराग सबसे अहम दिखाया गया जो पॉयरेट को कातिल तक पहुंचाता है।

अक्सर मर्डर मिस्ट्री मूवीज में सस्पेंस बहुत होता है। लेकिन इस फिल्म में इसकी कमी नजर आती है। बॉलीवुड की औसत दर्जे की मर्डर मिस्ट्री में भी ज्यादा थ्रिल नजर आ जाता है। हमारे गुड्डू भैया यानि अली फज़ल भी इसमें हैं भूमिका निभा रहे है। लेकिन इस फिल्म के रोले से अली ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। फिल्म अपनी पटकथा और असली मुद्दों से अलग घूमती हुई दिखती है। लीनेट और जैकी की गहरी दोस्ती को भी सिर्फ एक डायलॉग से समझायी गई है। और जब डिटेक्टिव पॉयरेट मर्डर की जाँच शुरू करते है तो वह न जाने किसी और ही मिस्ट्री में गम हो जाते है।

ये भी पढ़े : Tamil Star Arya की पहली वेब सीरीज का पोस्टर हुआ रिलीज़, The Village नामक शो से की शुरुआत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

Tags:

ali fazalbollywood movieDisney Plus HotstarGal GadotOTT Releaseओटीटी रिलीज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue