Hindi News /
Live Update /
Dharamshala Accident Tragic Accident In Himachal 5 People Died Due To Canter Collapse
Dharamshala Accident: हिमाचल में हुआ दुख्द हादसा, कैंटर गिरने से 5 लोगो की हुई मौत
India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala Accident: धर्मशाला से 8 किमी दूर योल के पास पांच लोगों की दुख्द मृत्यु हो गई, जब कैंटर जिसमें वे यात्रा कर रहे थे वह खाई में गिर गया। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी मृतक योल के पास रतर गांव के रहने वाले थे। […]
India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala Accident: धर्मशाला से 8 किमी दूर योल के पास पांच लोगों की दुख्द मृत्यु हो गई, जब कैंटर जिसमें वे यात्रा कर रहे थे वह खाई में गिर गया। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी मृतक योल के पास रतर गांव के रहने वाले थे। मृतकों में एक परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं जो खेतों में गेहूं की फसल काटकर लौट रहे थे। कैंटर के चालक ने कथित तौर पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गया। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई।
हादसे के मदद करने के लिए दौड़े लोग
हादसे के दौरान घटनास्थल पर चीखोपुकार मच गई युवक जहां घायलों को रेस्क्यू करने में एसडीआरएफ की टीम की मदद करने लगे। हादसे की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू थे हादसे पर स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने दुख व्यक्त किया है और घायलों और मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने की बात कही है।
25,000 रुपये का निलेगा मुआवजा
स्थानीय कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 25,000 रुपये का मुआवजा देवे की बात कही है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद की जाएगी।