इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Dharmendra Rememberd Lata Mangeshkar: लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन से देश-दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। अभी भी लोग उनके जाने का गम मना रहे हैं। इसी बीच वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने एक बार फिर लता जी को याद किया। उन्होंने लता जी को याद करते हुए कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म शोले की एक फोटो शेयर (share photo of film sholay sceen) की।
इस फोटो में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- वीरू-जय जिगरी दो यार ये ले आएंगे खुशियां चेहरों पर आपके.. दोस्तों। लता जी के अचानक यूं जाने से बहुत बड़ा झटका लगा है, लेकिन मेरा दिल कह रहा है कि वो हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगी। उनकी पोस्ट फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी केयर करने के लिए कह रहे हैं।
लता जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी समेत देश की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। लेकिन लता दीदी से खास लगाव रखने वाले धर्मेंद्र उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए लेकिन बावजूद इसके नहीं जा पाए।
धर्मेन्द्र के मुताबिक, लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद से वे असहज महसूस कर रहे थे। वे लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे। धर्मेन्द्र ने बताया कि मैं लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ लेकिन हर बार मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था।
Also Read : Amazon Prime Video Web Series Bestseller Trailer मिथुन चक्रवर्ती स्टारर यह सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर है
Read More: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Music Video Teri Ada First Look फैंस को आई डीडीएलजे की याद
Read More: Gangubai Kathiawadi First Song Dholida Out सॉन्ग में दिखा आलिया भट्ट का दबंग लुक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.