Hindi News / Live Update / Dharmendras Small Mistake Could Have Taken Amitabh Bachchans Life Know How The Danger Was Averted Sholay Movie Shooting Secrets

1975 की इस हिट फिल्म में धर्मेंद्र ने अमिताभ पर चला दी थी असली गोली, आखिर क्या थी वो कहानी

India News, (इंडिया न्यूज) Sholay Film Shooting Secret: भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने शोले मूवी न देखि हो या उसका नाम न सुना हो? साल 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शोले’ में हर कैरेक्टर और हर सीन ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी […]

BY: Akash Awasthi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News, (इंडिया न्यूज) Sholay Film Shooting Secret: भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने शोले मूवी न देखि हो या उसका नाम न सुना हो? साल 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शोले’ में हर कैरेक्टर और हर सीन ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की गई थी। यहां तक कि परफेक्शन के चक्कर में धर्मेंद्र से ऐसी गलती हुई थी जिससे अमिताभ बच्चन की जान भी चली जा सकती थी।

बाल बाल बचे अमिताभ बच्चन

दरअसल ‘शोले’ के क्लाइमेक्स सीन में गब्बर सिंह की कैद से आजाद होने के बाद दिखाया जाता है कि वहां से जाते हुए वीरू एक बन्दूक उठा लेता है। इसके बाद वह संदूक पर लात मारकर उसे खोल देता है और अपनी जेब में गोलियां भर लेता है। ये सीन बिल्कुल असली लग सके, इसके लिए फिल्म के एक्शन डायरेक्टर ने असली गोलियों का इस्तेमाल करवाया था। इस सीन के लिए धर्मेंद्र को बहुत से रिटेक लेने पड़े और इसी झुंझुलाहट में उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी जो कि अमिताभ बच्चन के काफी पास से होकर चली गई।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Sholay Film Shooting Secret: जब धर्मेंद्र की छोटी सी भूल ले लेती अमिताभ बच्चन की जान

IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स

अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड के दौरान इस सीन का खुलासा किया। उन्होंने बताया, ‘जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तब धरम जी नीचे खड़े हुए थे और मैं पहाड़ी के ऊपर था। धरम ने संदूक खोलकर गोला-बारूद उठाया। उसने एक बार ऐसा किया और गोलियां नहीं उठा सका, फिर उसने दोबारा प्रयास किया और नाकाम रहा, जिससे धरम जी बहुत चिढ़ गए।’

असली गोली थी

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया, मुझे नहीं पता कि उसने क्या किया, उसने बंदूक में कारतूस डाला और वे असली गोलियां थीं. उसको सही गोली न मिलने की वजह से वह इतना चिढ़ गया कि उसने बंदूक चला दी। जब मैं पहाड़ी पर खड़ा हुआ था तो गोली मेरे कान के पास से होकर गुजर गई तो मुझे ‘हूश’ की आवाज सुनाई दी। उसने असली गोली चलाई थी और मैं बच गया। शोले वाकई एक बेहतरीन फिल्म थी।

क्या कुमारी शैलजा हो रही बीजेपी मे शामिल? कांग्रेस ने बीजेपी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Tags:

Amitabh BachchanDharmendraHindi Newsindianewslatest entertainment newslatest india newslatest newsNewsindiasholaytoday india newsTrendingइंडिया न्यूजधर्मेंद्र
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue