‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म फ्लॉप क्यूं हुई, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताई वजह

इंडिया न्यूज़, Bollywood News:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई है। बता दें कि बॉक्स आॅफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई यह फिल्म। दरअसल 300 करोड़ बजट फिल्म के खराब प्रदर्शन ने निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी को हैरान कर दिया है। अब उन्होंने अब इस पर खुलकर अपनी बात कही है। वहीं अब उन्होंने बॉक्स आॅफिस पर फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बताई है।

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे फिल्म के विफल होने से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि यशराज फिल्म्स ने इस कहानी को बड़े लेवल पर प्रस्तुत किया है, लेकिन लोगों को समस्या थी। मुझे अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्या समस्या थी। लेखकों ने ऐतिहासिक तथ्यों का अनुसरण करते हुए ईमानदारी के साथ काम किया है। हम अपनी कहानी कहने की जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

इतिहासकारों को सिनेमाहॉल के बाहर बहस करनी चाहिए : डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी

बता दें कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाने की वजह से फिल्म की आलोचना हुई थी और इसका मजाक उड़ाया गया था। वहीं अब निर्देशक ने इसे लेकर कहा है कि इतिहासकारों को राजनीति के साथ मनोरंजन को मिलाकर देखना चाहिए। वे कहते हैं कि इतिहासकारों को सिनेमाहॉल के बाहर बहस करनी चाहिए।

उन्हें फिल्मों को फिल्मों की तरह ही देखनी चाहिए। उनमें राजनीति और धर्म को खींचने से बचना चाहिए। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि यह फिल्म पृथ्वीराज की वीरता के अलावा भी बहुत कुछ बताती है। अगर इतिहासकार कहानी को लेकर आपत्तियां जताते हैं या फिर अपनी राय पेश करते हैं तो मैं स्वागत करता हूं।

सनी देओल के साथ बनाना चाहते थे फिल्म

बता दें कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने 18 साल की रिसर्च के बाद ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से निर्देशन में वापसी की है। वहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म की योजना सनी देओल के साथ बनाई गई थी। वे कहते हैं कि मैंने 18 साल पहले सनी देओल के लिए कहानी लिखी थी। वे इसे बनाने के लिए भी तैयार थे, लेकिन तब बाजार ने इसका सपोर्ट नहीं किया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Prachi

Sub-Editor at India News, 9 years work experience in Aaj Samaj as a sub editor

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago