India News (इंडिया न्यूज़), Imposter syndrome: इंपोस्टर सिंड्रोम एक ऐसी मेंटल हेल्थ प्राॅब्लम है जिसमें इंसान अपनी ही क्षमताओें और सफलताओं पर शक करने लगता है। इस परेशानी से जूझने वाला इंसान डिप्रेशन में भी जा सकता है क्योंकि ऐसी हालत में इंसान के आत्मविश्वास का सूर्य बुझने लगता है और वो नकारात्मक के अंधकार में चलता चला जाता है। इस बीमारी की ख़ास बात तो ये है कि इसे डाॅक्टर भी आसानी से नहीं पकड़ पाते।
आइये जानते हैं इस बीमारी के कुक्ष लक्षण के बारे में
बहुत कठिन लक्ष्य को पाने की कोशिश करना और चूक हो जाने पर निराश हो जाना
अपनी योग्यता और स्किल की True Value पहचानने में असक्षम
स्वयं के काम पर ही शक
ख़ुद से कमाई गई सफलता का श्रेय External Factors को देना
इस बात का डर होना कि दूसरों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा