Hindi News /
Live Update /
Do Negative Thoughts Come About Yourself Are You A Victim Of This Disease Know The Symptoms And Methods Of Prevention 476013
Imposter syndrome: ख़ुद के बारे में आते हैं नेगेटिव थाॅट्स? कहीं आप इस बीमारी के शिकार तो नहीं? जानें लक्षण और बचाव के तरीके
India News (इंडिया न्यूज़), Imposter syndrome: इंपोस्टर सिंड्रोम एक ऐसी मेंटल हेल्थ प्राॅब्लम है जिसमें इंसान अपनी ही क्षमताओें और सफलताओं पर शक करने लगता है। इस परेशानी से जूझने वाला इंसान डिप्रेशन में भी जा सकता है क्योंकि ऐसी हालत में इंसान के आत्मविश्वास का सूर्य बुझने लगता है और वो नकारात्मक के अंधकार […]
India News (इंडिया न्यूज़), Imposter syndrome: इंपोस्टर सिंड्रोम एक ऐसी मेंटल हेल्थ प्राॅब्लम है जिसमें इंसान अपनी ही क्षमताओें और सफलताओं पर शक करने लगता है। इस परेशानी से जूझने वाला इंसान डिप्रेशन में भी जा सकता है क्योंकि ऐसी हालत में इंसान के आत्मविश्वास का सूर्य बुझने लगता है और वो नकारात्मक के अंधकार में चलता चला जाता है। इस बीमारी की ख़ास बात तो ये है कि इसे डाॅक्टर भी आसानी से नहीं पकड़ पाते।
Imposter syndrome
आइये जानते हैं इस बीमारी के कुक्ष लक्षण के बारे में
बहुत कठिन लक्ष्य को पाने की कोशिश करना और चूक हो जाने पर निराश हो जाना
अपनी योग्यता और स्किल की True Value पहचानने में असक्षम
स्वयं के काम पर ही शक
ख़ुद से कमाई गई सफलता का श्रेय External Factors को देना
इस बात का डर होना कि दूसरों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा