India News (इंडिया न्यूज),Chicken Leg Piece:ज्यादातर नॉनवेजिटेरियन लोगों को चिकन लेग पीस काफी पसंद होता है। इसे देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। खास तौर पर जब खाने में फ्राइड चिकन हो। नॉनवेजिटेरियन लोगों के लिए फ्राइड लेग पीस ऐसा होता है कि उन्हें कितना भी मिल जाए, कम ही लगेगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चिकन पीस को देखने के बाद आपका भी इसे खाने का मन करेगा। आपकी जीभ से लार टपकने लगेगी। लेकिन जब आपको इस चिकन पीस की असलियत पता चलेगी तो आपका दिल टूट जाएगा।
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट 2024 हुआ जारी, 195 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, यहां से देखें रिजल्ट
chicken leg Piece
दरअसल, वीडियो में क्रिस्पी फ्राइड चिकन के कुछ पीस नजर आ रहे हैं। लेकिन यह चिकन पीस कुछ और नहीं बल्कि एक केक है, जिसे फ्राइड चिकन पीस की तरह डिजाइन किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब चिकन लेग पीस जैसा दिखने वाला केक काटा जाता है तो इसकी सच्चाई सामने आती है और फिर लोग समझ जाते हैं कि यह डार्क चॉकलेट केक है। लेकिन अब तक जिन लोगों ने इस चिकन पीस को देखने के बाद इसे खाने का मन बना लिया था. उन बेचारों का दिल जरूर टूट गया होगा।
View this post on Instagram
इस केक को बनाने वाली आर्टिस्ट का नाम दयाता पाल है। जिन्होंने अपने हुनर से केक को बिल्कुल चिकन लेग पीस जैसा बना दिया है। दयाता पाल इल्यूजन केक बनाने के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है। वो अक्सर अपने पेज पर ऐसे इल्यूजन केक के वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन्हें देखने के बाद किसी को भी आंखों का भ्रम हो जाएगा. दयाता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @diyacakesit से ये पोस्ट शेयर किया है। जिसे देखकर यूजर्स के मुंह में पानी आ गया। कई लोगों ने उनकी इस क्रिएशन की तारीफ की। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ, तुमने ये केक चिकन लेग पीस जैसा क्यों बनाया? मुझे तो इसे खाने का मन कर रहा था।