Hindi News / Live Update / England Free House The Government Is Distributing Houses To People By Picking Them Up From The Streets Not A Single Penny Will Be Spent All Facilities Will Be Available For Free

सरकार लोगों को सड़क से उठाकर बांट रही है घर, नहीं होगा एक भी पैसा खर्च, मिलेंगी सारी सुविधाएं मुफ्त

England Free House: भारत में पीएम मोदी की नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद एक योजना शुरू की गई थी। जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ है। इस योजना का मकसद साफ है, बेघर लोगों को घर देना। इस योजना के तहत लाखों परिवार को पक्के घर दिए गए।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज, England Free House: भारत में पीएम मोदी की नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद एक योजना शुरू की गई थी। जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ है। इस योजना का मकसद साफ है, बेघर लोगों को घर देना। इस योजना के तहत लाखों परिवार को पक्के घर दिए गए। ऐसी ही एक योजना इंग्लैंड में चल रही है, जिसका मकसद भी बेघर लोगों को घर देना है। लेकिन यहां सरकार सड़क से लोगों को उठाकर घर दे रही है। इतना ही नही घर के साथ सारी सुविधाएं भी मुफ्त में दे रही है। इस योजना के तहत सरकार ने कोई शर्त भी नही रखी वही सरकार लोगों को मुफ्त इलाज भी मुहैया कराएगी।

400 बेघर को मिलेगा घर

बता दें कि, इस योजना को ग्रेटर मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम ने लॉन्च किया है। योजना का नाम ‘हाउसिंग फर्स्ट’ है जिसके नाम से ही साफ पता चल रहा है कि पहले लोगों को घर दिया जाएगा। इस योजना के तहत शुरुआत में 400 लोगों को घर दिए जाएंगे। नशीली दवाओं के जाल में फंसे लोग, मानसिक तकलीफ से पीड़ित लोगों को सबसे पहले इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना को लेकर मेयर ने कहा है कि ऐसा पहली बार नही जब हमने लोगों को घर दिए। हम पहले भी इस तरह का प्रयोग कर चुके है तब हमने 413 बेघर लोगों को घर दिया था।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

England Free House: सरकार लोगों को सड़क से उठाकर बांट रही है घर

अब इस मुस्लिम देश की खबर लेगा हिंदुस्तान, आतंकी हमले में भारतीय इजरायली सैनिक की मौत, जानें क्या है मणिपुर और मिजोरम से है रिश्ता?

जानें कहां से लिया गया आईडिया

गौरतलब है कि, इंग्लैंड में चल रही है इस योजना को फिनलैंड की एक स्कीम देखकर बनाया गया है। फिनलैंड में पहले से ही बेघर लोगों को घर दिया जा रहा है। इस योजना से फिनलैंड की जनता को बेहद लाभ पहुंचा है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि राजधानी हेलसिंकी में आपको कोई भी खुले सोते हुए भीख मांगते हुए सड़क पर नही मिलेगा। दरअसल, 37 साल पहले फिनलैंड में 18,000 से ज्यादा लोगो बेघर थे, सड़को पर रात बिताते थे खुले में सोते थे। लेकिन 2007 में हाउसिंग फर्स्ट पॉलिसी लॉन्च होने के बाद देश में अब इक्का दुक्का लोग ही ऐसा करते दिखेगे।

अमेरिका ने Pakistan को दिया बड़ा झटका, शहबाज सरकार के इस प्रोजेक्ट पर लगाया प्रतिबंध

 

Tags:

England newsindianewslatest india newsnews indiaNewsindiaPM Awas Yojanatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue