India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में चोरों ने यमराज को भी नहीं बख्शा। यहां मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना फूलबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित यमराज के प्राचीन मंदिर (श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर) की है। लोग भी हैरान हैं कि चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
क्या है पूरा मामला
MP News
दरअसल, चोरों ने एक मंदिर में चोरी की। लेकिन चोरों की सारी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घटना फूलबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित यमराज के प्राचीन मंदिर (श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर) की है। हर कोई भी हैरान है कि चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया, बाकी इलाकों का तो कहना है चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में मंदिर में दाखिल हुए। लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम ले जाने के बाद उन्होंने दानपेटी को तोड़ना शुरू किया और उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वारदात को अंजाम देने और भागने में सफल
खास बात यह है कि कमरे में एक वृद्ध महिला भी सो रही थी। हालांकि वृद्ध महिला ने कुछ शोर सुना, लेकिन चोर ने सतर्कता से अपनी वारदात को अंजाम दिया और अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। हैरान करने वाली बात यह है कि मंदिर से कुछ दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है। लेकिन चोरों का दुस्साहस और पुलिस की नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात होना लोगों को परेशान कर रहा है, क्योंकि यहां 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। इसके बावजूद चोर अपनी वारदात को अंजाम देने और भागने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं से जुड़े लोगों से संपर्क कर रही है। बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! रुकी हुई सरकारी भर्तियों पर इस दिन होंगे एग्जाम, भरे जाएंगे इतने पद