इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
पूर्व विश्व सुंदरी और बी टाउन गार्जियस अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वहीं बता दें कि अभिनेत्रियों को हर समय अपने फैंशन स्टाइल का ध्यान रखना पड़ा है लेकिन कई बार सही स्टाइल और मेकअप न होने के कारण ऐक्ट्रेसेस को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।
ऐसा ही इस बार ऐश्वर्या रॉय बच्चन के साथ भी हुआ। बता दें कि ऐश्वर्या राय गुरुवार को मुंबई में डॉक्टर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने पहुंची थीं। वहीं ऐश्वर्या व्हाइट कलर के फ्लॉवर प्रिंटेड लॉन्ग ओवरकोट टाइप ड्रेस में नजर आर्इं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होने बालों को कर्ली किया था और सुर्ख लाल रंग की लिपिस्टिक लगाई हुई थी। लेकिन इस बार फैंस को ऐश्वर्या का अंदाज और फैशन स्टाइल पसंद नहीं आया।
ऐश्वर्या राय के मेकअप-ड्रेसिंग का उड़ा मजाक
दरअसल इस इवेंट में ऐश्वर्या राय का मेकअप और ड्रेसिंग स्टाइल देख फैंस निराश हो गए। बता दें कि अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है। ऐश्वर्या के अंदाज को देख फैंस उन्हें अपना स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह दे रहे हैं तो लोग मेकअप टिप्स भी देने लगे।
एक ने पूछा ‘आपके ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया है?’ तो दूसरे ने लिखा, ‘प्लीज अपना स्टाइलिस्ट चेंज करो’ तो वहीं एक ने तो सलाह देते हुए कहा कि ‘क्या ऐश रेड लिपिस्टिक लगाना बंद कर सकती हैं प्लीज’। इसके अलावा एक ने तो ऐश्वर्या के फैशन सेंस के लिए 10 में से जीरो नंबर दे डाले। एक ने तो पूछा कि ‘टेंट क्यों पहन रखा है, कोई ड्रेसिंग सेंस ही नहीं है।’
ऐश्वर्या ने यूजर्स को दिया यह रिप्लाई
वहीं ऐश्वर्या राय के कुछ फैंस को लोगों का ट्रोल करना पसंद नहीं आ रहा है तो उन्होंने लिखा कमेंट सेक्शन के सभी एक्सपर्ट्स से विनम्र गुजारिश है कि कृप्या उन्हें अकेला छोड़ दें और जैसी हैं वैसी रहने दें। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी उनके गेटअप और लुक्स फैंस को पसंद नहीं आया था और उन्हें ट्रोल किया गया था। फेस्टिवल के दौरान भी उनके मेकअप और स्टाइल को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए गए थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
ये भी पढ़े : मिस मार्वल में होगी शाहरुख खान की एंट्री, मूवी मेकर्स किंग खान के लिए बदल देंगे पूरी कहानी
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube