संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, नई दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आगाज हो गया है। आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया ने जनता के साथ अपने विचारों का साझा किया।
बीजेपी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया ने चंद्रयान 3 के बारे बातचीत करते हुए कहा कि मैंने देखा कि दो दिन दिन पहले चंद्रमा पर जब चंद्रयान 3 गया और वहां पर भी तिरंगा लहराया। तो मैं समझता हूं कि हर नागरिक के लिए यह गर्व का क्षण था और ये बताता है कि कोई भीं मंजिल नामुकिन नहीं है। हमारे देश भारत इंडिया के लिए और उन्होंने कहा जब मैं इंडिया कहता हूं, तो आपने इसका जिक्र किया I.N.D.I.A नाम बदलने से जो आपकी पहचान है, जो आपकी विश्वसनीयता है और जो आपने कुकर्म किए वह छिप नहीं जाते हैं।
उन्होंने कहा कि नाम जो है वो आपकी पहचान होता है ये बचपन से हमें सिखाया गया है और 10 साल ज सत्ता में रहे UPA नाम था UPA ये बात अलग है उसमें P का नाम पुश-पुश उसमें दम नहीं था, भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे। अपना नाम क्यों त्याग देते हैं उसकी वजह है। जब UPA का नाम लिया जाता है तो याद आता है 2जी घोटाला, कोलगेट घोटाला, CWG घोटाला, जीजा जी घोटाला अरे इतने घोटाले थे कि देश को लूट रहे थे। आज क्या याद आता है अनुच्छेद 370 कहते थे हटा के दिखाओ। नरेंद्र मोदी जी आए गृहमंत्री अमित शाह जी थे अनुच्छेद 370 जो कि टेम्परेरी शब्द थे शुरूआत होती थी हटा दिया।
Festival of Ideas Day 2 Live: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने टिप्पणी की क्या विपक्षी दल I.N.D.I.A गठबंधन पर कायम रह सकते हैं?#FestivalofIdeas #NewsX #IndiaNews #TheDailyGuardian #SundayGuardian #AishwaryaPanditSharma #IndiaNewsLive @gauravbhatiabjp @NewsX @FoundationPK… pic.twitter.com/f7Jv9yTnOZ
— India News (@NetworkItv) August 25, 2023
वहीं राम मंदिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये कहते थे भव्य राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हम भव्य राम मंदिर भी बना रहे हैं तारीख भी बता रहे हैं। और उनको भी बुला रहे हैं कि वो भी वहां पर दर्शन करें सद्बुद्धि आएगी। इसके बाद में कहूंगा जो कभी नहीं हुआ भारत में मोदी जो देश के लिए ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण का पर्याय है। आर्टिकल 370, पेंशन, GST, PFI बैन, 4 करोड़ के घर, उज्जवला योजना, वुमन एम्पावरमेंट ये क्या दर्शाते है कि एक व्यक्ति आया है जिसको भारत के नागरिकों की चिंता है और उसका परिवार आप लोग हैं।
और दूसरे तरफ की सोच ये है कि एक गांधी परिवार ही उनके लिए पूरा देश है। देश का कुछ भी हो परिवार चलना चाहिए। INDIA पर मैं केवल ये कहूंगा कि इंडिया आपका भी उतना है जितना हमारा है। लोग कहते थे कि इंडिया नहीं बोल रहे आजकल, अरे क्यों नहीं बोल रहे। घमंड है हमें…हमें अच्छा लगता है कि जब हम भारत और इंडिया कहते हैं। घमंडिया है ये इंडिया नहीं है। घमंडिया क्या है? घमंडिया वह है…आप मुझे बताइए कोई व्यक्ति अपने आप को INDIA बुला सकता है, लेकिन जहां नारे लगते… “भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह” वहां पर राहुल गांधी समर्थन करते थे।
क्या वो नाम रख सकता है INDIA। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या कोई व्यक्ति नाम रख सकता है INDIA जब वो कह दे हमारी वीर सेना चीनी सेना से पिट गई। सच्चाई ये है भारत की सेना न कभी किसी से पीटी है न कभी पिटेगी। चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया, क्योंकि जब शेर दहाड़ता है तो चूहे बिल में घुस जाते हैं। ये हमारी सेना की ताकत है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.