इंडिया न्यूज, मुंबई:
First look of Bhojpuri film Mera Pati Mera Devta Hai: प्रेम सिंह (Prem Singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस लुक में देखने से पता चल रहा है कि इसकी कहानी गांव की पृष्ठभूमि और महिला सशक्तिकरण के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में बिहारी बॉय प्रेम सिंह और रानी चटर्जी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
जहां अभिनेता प्रेम सिंह चावल साफ करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं रानी चटर्जी पास में बैठी हुई पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद देखने से ही पता चल रहा है कि भोजपुरी सिने प्रेमियों के लिए फिल्म की कहानी दिलचस्प होने वाली है। फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ पति-पत्नी के प्रेम और संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी।
कहानी की पृष्ठभूमि में गांव के परिवेश की झलक देखने को मिलती है। इस फिल्म के पोस्टर में जिस तरह से प्रेम सिंह चावल साफ करते नजर आ रहे हैं और रानी चटर्जी के हाथ में कॉपी है। उसे देखने से ही पता चल रहा है कि यह फिल्म समाज में महिलाओं के प्रति एक नया नजरिया लेकर आ रही है। शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं अपने सपने भूल जाती हैं या किसी वजह से आगे नहीं बढ़ पाती हैं।
ऐसे में ये फिल्म शादी के बाद भी महिलाओं के आगे बढ़ने की कहानी को दशार्ती है। इसलिए ये फिल्म महिलाओं के लिए खास होने वाली है। फिल्म मेरा पति मेरा देवता है, को निर्माता हिमांशु चौधरी और सुनील सिंह ने बनाया है, तो वहीं इसके निर्देशक अजय कुमार झा हैं। फिल्म की कहानी डीओपी मनोज सिंह ने लिखी है। मुख्य भूमिका में प्रेम सिंह और रानी चटर्जी हैं तो वहीं सुशील सिंह, लोटा तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, अखिलेश यादव, उमाकांत राय और संजू सोलंकी जैसे कालाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।
Read More: Miss World 2021 Postponed मिस इंडिया मानसा वाराणसी हुई कोरोना पॉजिटिव
Read More: John Abraham Birthday असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली
Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…
Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा…
Bird Flu: अमेरिका में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे…
जब कामथ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मीम्स देखे हैं, तो…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: ननखड़ी की खोली घाट पंचायत में आज तीन बजे के करीब…