Hindi News / Live Update / Follow These Tips And Tricks For The Best Makeup You Will Get A Beautiful Look On Every Occasion

Makeup Tips: बेस्ट मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, हर मौके पर आएंगे ख़ूबसूरत नज़र।

मेकअप करना एक ऐसी कला है जिसमें हर कोई माहिर नहीं होता, गलत तरीके से किया गया मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की बजाय बिगाड़ खूबसूरती बिगाड़ देता है। जिससे परफेक्ट लुक नहीं आ पाता लेकिन अगर आप मेकअप के बेसिक्स को अच्छी तरह जानती हैं तो कम समय में चेहरे की ख़ूबसूरती को आप […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
ADVERTISEMENT

मेकअप करना एक ऐसी कला है जिसमें हर कोई माहिर नहीं होता, गलत तरीके से किया गया मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की बजाय बिगाड़ खूबसूरती बिगाड़ देता है। जिससे परफेक्ट लुक नहीं आ पाता लेकिन अगर आप मेकअप के बेसिक्स को अच्छी तरह जानती हैं तो कम समय में चेहरे की ख़ूबसूरती को आप मेकअप से और निखार सकते है।

परफेक्ट मेकअप टिप्स। 

1.ृ ऐसे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें, जिसमें अल्कोहल ना हो.अल्कोहल से स्किन ड्राई हो जाती है।

Makeup Tips: बेस्ट मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, हर मौके पर आएंगे ख़ूबसूरत नज़र।

MAKE UP LOOK

2.फेस पर मैट प्राइमर लगाएं, हो सकता है कि आपको यह सुनने में अजीब लगे लेकिन मैट प्राइमर त्वचा पर से ऐसे ऑयल्स को काबू में करता है। जिससे फेस ग्रीसी नहीं लगता एक मिनट के लिए प्राइमर को सेट होने दें।

3.ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज की मदद से अपने चेहरे पर चमकदार फाउंडेशन लगाएं।अधिकतर सारे फाउंडेशन लाइट कवरेज वाले होते हैं पर अगर आपको कुछ ऐसा चाहिए जिसकी कवरेज हैवी हो तो आप किसी कंसीलर का इस्तेमाल करें या फुल कवरेज मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

4.परफेक्ट नमी वाली लुक के लिए आपका ब्लश उसी कलर का होना चाहिए जो एक्सरसाइज करने के बाद आपके गालों का हो जाता है।

5.फैन ब्रश की मदद से हाइलाइटर चीकबोन्स, क्यूपिड बो,आईब्रो बोन और इनर आई कार्नर पर लगाएं।

6.अब अपमे पसंद के शेड की लिप्सटिक लगाएं और उससे पहले लिप बाम होठों पर जरुर लगा ले।

7.अपने चेहरे पर एक परफेक्ट फिनिशिंग लुक के लिए कोई ड्युई सेटिंग स्प्रे का यूज करें

ये भी पढ़े- Indore News: इंदौर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जलाया सीएम के.चंद्रशेखर राव का पुतला और दी चेतावनी।

Tags:

Makeup tipsmakeup tips in hindiTips and Tricks

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT