Hindi News / Live Update / Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips

Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips: होठों का कालापन दूर करने को अपनाएं ये नुस्खे

इंडिया न्यूज, अंबाला: Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips: सभी अपने होंठ गुलाब की पंखुडियों की तरह सुंदर चाहते हैं, लेकिन अधिकांश लोग होठों के कालेपन से परेशान नजर आते हैं। होठों का कालापन दूर करने के लिए लिप बॉम और मॉइस्चराइजर से लेकर कई तरह के उपाय आजमाए जाते हैं, […]

BY: Suman Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, अंबाला:
Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips: सभी अपने होंठ गुलाब की पंखुडियों की तरह सुंदर चाहते हैं, लेकिन अधिकांश लोग होठों के कालेपन से परेशान नजर आते हैं। होठों का कालापन दूर करने के लिए लिप बॉम और मॉइस्चराइजर से लेकर कई तरह के उपाय आजमाए जाते हैं, लेकिन इन सबका नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है। अगर आप भी अपने होठों का कालापन दूर करके सुंदर गुलाबी होंठ पाने की चाह रखते हैं तो फिर आप इन तरीकों को आजमाकर देखें।

गुलाब की पत्तियां

गुलाब की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें थोड़ा मक्खन मिलाएं। सोते समय इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं। होंठ गुलाबी और कोमल हो जाएंगे।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips

चुकंदर का रस

चुकंदर के रस को रुई की मदद से होंठों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें। होंठों के कालेपन से छुटकारा मिलेगा।

मॉइश्चराइज करें (Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips)

इससे होंठ फटते नहीं हैं और उनका रंग भी गहरा नहीं होता। लिपस्टिक लगाने से पहले नैचुरल बाम लगाकर होंठों को मॉइश्चराइज करें। मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद का पैक

हफ्ते में दो बार होंठों पर शहद का पैक लगाएं। शहद होंठों को नमी देता है और फटे होंठों को ठीक करता है। इससे होंठों की सूजन भी कम होती है। आधा चम्मच शहद को होंठों पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।

एलोवेरा का उपयोग करें (Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips)

एलोवेरा जैल को होंठों पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें। रोजाना ये प्रक्रिया दोहराएं, इससे जल्द ही होंठों की रंगत में सुधार होगा और होंठ कोमल बनेंगे।

एक्सफॉलिएट करें  

सप्ताह में दो बार होंठों को एक्सफॉलिएट करें। शहद में शक्कर या सेंधा नमक मिलाकर भी अच्छा एक्सफॉलिएटर बना सकते हैं। इस स्क्रब को होंठों पर लगाएं और 3-4 मिनट तक उंगलियों की मदद से गोलाई में घुमाते हुए स्क्रब करें। फिर मुलायम कपड़े से पोंछ लें।

विटामिन ई-एलोवेरा जैल (Follow These Tips To Remove The Blackness Of The Lips)

आधा चम्मच एलोवेरा जैल में थोड़ा-सा विटामिन-ई आयल मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें। इससे होंठ कोमल बने रहेंगे।

READ ALSO  : Maintain The Natural Glow of the Face With Beauty Hacks ब्यूटी हैक्स से चेहरे का नेचुरल ग्लो रखें बरकरार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

beautycolorPink Lips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue