Hindi News / Live Update / Football Delhi Launched Youth League For First Time

फुटबाॅल दिल्ली ने पहली बार लाॅन्च की यूथ लीग

श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली | Youth League : फुटबाॅल दिल्ली ने दिल्ली फुटबाॅल दिवस पर पहली बार यूथ लीग लाॅन्च की। फुटबाॅल दिल्ली ने सुनील छेत्री के जन्मदिन के अवसर पर इसकी शुरूआत की,जिसे 2018 से दिल्ली फुटबाॅल दिवस के रूप में मनाया जाता है। लीग का शुभारंभ दिल्ली के अम्बेडकर स्टेरियम में की गई। […]

BY: Harpreet Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली | Youth League : फुटबाॅल दिल्ली ने दिल्ली फुटबाॅल दिवस पर पहली बार यूथ लीग लाॅन्च की। फुटबाॅल दिल्ली ने सुनील छेत्री के जन्मदिन के अवसर पर इसकी शुरूआत की,जिसे 2018 से दिल्ली फुटबाॅल दिवस के रूप में मनाया जाता है। लीग का शुभारंभ दिल्ली के अम्बेडकर स्टेरियम में की गई। यूथ लीग को आधिकारिक तौर पर सुनील छेत्री के पिता केबी छेत्री द्वारा जीएस परमार, भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय और जेसीटी एफसी, सदस्य क्लबों और भाग लेने वाली टीमों की उपस्थिति में लाॅन्च किया गया।

इस यूथ लीग के शुभारंभ की सराहना करते हुए सुनील छेत्री ने कहा कि यह जानका खुशी हुई कि फुटबाॅल दिल्ली तीन आयु वर्गों में यूथ लीग शुरू कर रहा है। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि एसोसिएशन में जन्मदिन पर यूथ लीग शुरू कर रहा है और दिल्ली में युवा खिलाडियों को बहुत जरूरी अवसर प्रदान कर रहा है। दिल्ली में मेरे युवा दिनों के दौरान हमारे पास इस तरह के मंच नहीं थे।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Youth League

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने में काफी मदद मिलेगी : सुनील छेत्री

मेरा मानना है कि इस पहल से दिल्ली के स्थानीय खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने में काफी मदद मिलेगी। इससे उन्हें अपने फुटबाॅल करियर को आकार देने में सहायता मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यूथ लीग से जुडे सभी लोगों की सफलता और शुभकामनाओं की कामना करता हूं। इस लीग में तीन आयु वर्ग के साठ टीमों में करीब बारह सौ खिलाडियों की भागीदारी की बात कही जा रही है।

यह भी कहा गया है कि सभी आयु वर्ग के लिए लीग मैच बीस अगस्त से शुरू होने वाले हैं। प्रत्येक श्रेणी में विजेता टीम को एआईएफएफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा लीग में खेलने का सम्मान मिलेगा। दिल्ली फुटबाॅल के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा कि हमने स्थानीय खिलाडियों के लिए फुटबाॅल के साथ जुडाव बढाने और अपनी प्रतीभा दिखाने के लिए एक और मंच जोडा है। सुनील छेत्री सभी के लिए, विशेष रूप से युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा है।

ये भी पढ़ें: बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन भारत की झोली में आए दो और स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन के लिए तैयार भारत, जानिए पूरा कार्यक्रम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue