इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Gadar 2 : बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar) ने ब्लॉक बस्टर कमाई की थी। बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर इस फिल्म के सीक्वल ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा हैं।
फिल्म की कास्ट अपनी इसी फिल्म की शूटिंग हिमाचल के कांगड़ा पालमपुर स्थित भलेड गांव में कर रहे थे और फिलहाल फिल्म धोखाधड़ी (Gadar 2 controversy) से जुड़े एक विवाद में फंस गई है। दरअसल फिल्म अपने शुरूआत में ही विवाद से घिर चुकी है। खबर है कि कांगड़ा भलेड में जिस लोकेशन पर फिल्म के कू्र शूटिंग कर रहे थे, उसे लेकर उस जगह के मालिक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और मोटी रकम की डिमांड कर डाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर मालिक का आरोप है कि उनसे फिल्म के लिए केवल 3 कमरे और एक हॉल की डील हुई थी, जिसके लिए 11 हजार रुपये प्रतिदिन पर मामला फाइनल हुआ था। घर वालों का कहना है कि मेकर्स अपनी इस डील पर टिके नहीं रहे और फिल्म में उनका और उनके बड़े भाई के घर का भी यूज किया है। अब घरवाले इसे लेकर रोष में हैं और उन्होंने मेकर्स को 56 लाख रुपये का बिल थमाया है।
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल में जब शुरू हुई थी तो इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अमीषा पटेल ने भी फिल्म के मुहूर्त की झलकियां शेयर की थीं। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी फिल्म शुरू होने से उत्साहित होकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी शूटिंग शुरू होने पर खुशी जाहिर की। याद दिला दें कि ‘गदर’ में उत्कर्ष ने अमीषा और सनी देओल की बेटे की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
Read More: Oscars 2022 बियॉन्से से लेकर बिली इलिश समेत अन्य कलाकार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए किया नॉमिनेट
Read More: jacqueline Fernandez And Sukesh Chandrasekhar की लव स्टोरी पर बनेगी वेब सीरीज
Read More: Aryan Khan जल्द ही करेंगे बॉलीवुड डेब्यू !
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ कीर्तिमानों…
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…
Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025)…
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 अपनी ऐतिहासिक शुरुआत के साथ कला और खेल को एक नई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025:महाकुम्भ आध्यात्मिक आयोजनों, नदियों के संगम का प्रतीक ही नहीं बल्कि…