Hindi News / Live Update / Ganesh Utsav 2021 Urvashi Rautela Said Thats Why I Wait For Ganesh Chaturthi Every Year

Ganesh Utsav 2021: Urvashi Rautela बोलीं- इस वजह से Ganesh Chaturthi का करती हूं हर साल इंतजार

इंडिया न्यूज, मुंबई: Ganesh Utsav 2021:हर साल Ganesh Chaturthi का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल इस त्योहार को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भगवान गणेश की बहुत बड़ी भक्त है। उर्वशी बहुत धार्मिक हैं और जब भी उन्हें समय […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ganesh Utsav 2021:हर साल Ganesh Chaturthi का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल इस त्योहार को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भगवान गणेश की बहुत बड़ी भक्त है। उर्वशी बहुत धार्मिक हैं और जब भी उन्हें समय मिलता है वह मंदिरों में जाती हैं. सबसे रोमांचक त्योहार जिसका और हर कोई इंतजार करता है, यह वह समय है जब मशहूर हस्तियां और भक्त बप्पा के प्रति अपने प्यार, भावनाओं और कृतज्ञता का इजहार करते हैं। उर्वशी रौतेला ने एक बातचीत में बताया कि गणेश चतुर्थी ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है। यह वह समय है जब हर कोई एक साथ आता है और भगवान गणेश के हमारे जीवन में होने वाले दिव्य प्रभाव का असर हम भी महसूस करते हैं। इसके अलावा गणेश चतुर्थी का उर्वशी रौतेला हर साल बेसब्री से इंतजार करती हैं। उसकी वजह यह है कि उर्वशी की मां हर साल इस त्योहार पर स्वादिष्ट मोदक बनाती हैं जो कि उर्वशी का फेवरेट व्यंजन है। बतौर उर्वशी वास्तव में इस त्योहार का वह इंतजार सिर्फ मोदक (Modak) के लिए करती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी। जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी। इसके बाद वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं। ब्लैक रोज के साथ-साथ थिरुतु पायले २ के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी। उर्वशी के हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत दूब गए और मोहम्मद रमजान के साथ वसार्चे बेबी रिलीज हुए हैं।

Tags:

Ganesh Utsav 2021Urvashi Rautela
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue