India News (इंडिया न्यूज़), Gangster Kala Jatheri: दिल्ली पूलिस को बड़ी सफलता मिला है। लेडी डॉन और कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी 12 जनवरी को दिल्ली के द्वारका में शादी करने जा रहे हैं। इसी जिसमे गिरोह के गुर्गे दिल्ली पहुंच रहे हैं। शादी के लिए पैरोल पर बाहर आया गैंगस्टर काला जठेड़ी हरियाणा के रोहतक में खूनी गैंगवार की योजना बना रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल ने द्वारका इलाके से जठेड़ी गैंग के पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
इस मामले को लेकर स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संदीप डबास ने बताया कि, हरियाणा के रोहतक में एक बड़ी गैंगवार होने से बच गई। इस साजिश के तार हरियाणा जेल और दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि, इन पांचों में से दो कुख्यात पेशेवर अपराधियों और काला जठेड़ी के पुराने वफादारों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शूटरों के कब्जे से कई पीएक्स-30 मेड इन चाइना पिस्टल, मेड इन इटली बेरेटा पिस्टल 32 बोर पिस्टल, प्वाइंट 32 एमएम पिस्टल और कई राउंड कारतूस भी बरामद किए हैं।
दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल बाबा और प्रवीण दादा, अनिल छीपी और काला जठेड़ी ग्रुप के साथ मिलकर हरियाणा में शराब के ठेके चलाते थे, जिसके चलते उनके प्रतिद्वंद्वी गैंग के नीरज बवानिया, हिमांशु उर्फ भाऊ के करीबी अजय के करीबी हैं। अजय गैंगस्टर अमन का दोस्त है और अमन हिमांशु उर्फ भाऊ और बवानिया का करीबी है। ऐसे में अगर गैंगवार होती तो पुलिस के लिए इसे रोकना बहुत मुश्किल होता और कई लोगों की जान चली जाती।
वहीं हाल ही में भाऊ उर्फ हिमांशु गैंग ने राहुल बाबा के ऑफिस में फायरिंग की थी। इसी बीच अमन ने अपने गुर्गों से रोहतक जेल में बंद राहुल बाबा पर भी जानलेवा हमला करवाया। जेल से बाहर आते ही राहुल ने काला जठेड़ी से संपर्क किया और अमन की हत्या की योजना बनाने लगा। इस काम को अंजाम देने के लिए इन पांच शार्प शूटरों की मदद ली गई होगी, लेकिन प्लानिंग सफल होने से पहले ही स्पेशल टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े-Robert Downey Jr ने Oppenheimer के लिए जीता ऑस्कर, इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.