इंडिया न्यूज, मुंबई:
Gehraiyaan Title Track Released: बॉलीवुड गार्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी गहराइयां को लेकर चर्चा में है। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा रखा है और अब इसका टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। इसके टाइटल ट्रैक में सारे किरदारों की लव केमेस्ट्री दिखाई गई है। ये गाना बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है। गाने का म्यूजिक तो इमोशनल करने वाला है ही साथ ही साथ इस गाने का प्रजेंटेशन भी डार्कग् रखा गया है। इस गाने में एक बार फिर दीपिका का बोल्ड अवतार दिखा है उन्होंने इसमें सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) के साथ कई इंटिमेट सीन दिए हैं।
बता दें कि इसके रिलीज के बारे में जानकारी दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम से दी। ये गाना पूरी तरह से डार्क मोड में शूट किया है। इसमें किरदारों के इमोशनल पार्ट को सामने रखा गया है। ये गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसे लोथिका ने आवाज दी है और इसे संगीत दिया है OAFF और सवेरा ने। इसके लिरिक्स लिखे हैं अंकुर तिवारी ने इस गाने में अनन्या पांडे (Ananya Pandey)और धैर्य करवा भी दिख रहे हैं। बता दें कि फिल्म अब 11 फरवरी 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को शकुन बत्रा निर्देशित कर रहे हैं।
Read More: South Legendary Comedian Brahmanandam Birthday पद्मश्री से सम्मानित है सुपरस्टार
Read More: Jackie Shroff Birthday बॉलीवुड के जग्गू दादा आज मना रहे हैं अपना 65th बर्थडे
Read More: RRR Release Date Changed इस दिन रिलीज होगी डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म
Connect With Us : Twitter Facebook